गलत जानकारी देकर नौकरी कर रहे वाहन चालक कर्मचारी की हुई कलेक्टर से शिकायत, पद से हटाने का मांग




जांजगीर चांपा: जिला कलेक्टर कार्यालय जांजगीर चांपा में तथ्यों को छुपाकर सरकारी पदों में नियुक्ति का मामला सामने आया है। जांजगीर निवासी हृदयनारायण सोनी ने दो व्यक्तियों के ख़िलाफ़ यह शिकायत दी है। मामले में संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मोतीलाल कश्यप पिता रामधन कश्यप एवं प्रेमसुख लहरें पिता मोहनलाल लहरें के विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया 2019 में गलत जानकारी देकर विभाग को गुमराह कर नौकरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर दोनों वाहन चालक के पद पर 2019 से पदस्थ है। दोनों ने ही विभाग में नौकरी पाने के लिए अपने 2 से ज्यादा संतान होने की बात छुपाई है जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। मोतीलाल कश्यप के 3 जीवित संतान है जो एक पुत्र और दो पुत्री है जिसे नौकरी पाने के लिए दो ही संतान बताया गया है। साथ ही प्रेमसुख लहरे का 4 जीवित संतान है जिसमें दो पुत्री और दो पुत्र है जो की इनके द्वारा केवल 2 ही संतान बताया गया है। प्रेमसुख लहरे प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास जांजगीर में वर्ष 2007 से माह फरवरी 2019 तक दैनिक मजदूरी दर पर कार्यरत था।


प्रेमसुख लहरे शासकीय भूमि पर काबिज़ !


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वाहन चालक प्रेमसुख लहरे एवं उसकी पत्नी श्रीमती रामशिला बाई शासकीय भूमि पर घर बनाकर किराए पर दे रखा है और विभाग से मिलने किराए की राशि का लाभ भी लेता है।


अनुभव प्रमाण पत्र भी फर्जी डालने का आरोप ।


शिकायतकर्ता ने दोनों वाहन चालक के विरुद्ध फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है।


पूर्व में शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्यवाही !


शिकायतकर्ता हृदयनारायण सोनी ने पूर्व में भी दिनांक 8 मार्च 2018 में इस मामले की शिकायत की थी जिसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया था और मामले को दबा दिया गया था। इस बार शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर कार्यालय के जनदर्शन में शिकायत कर मामले की जांच एवं कार्यवाही करने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250409 wa00018443081086912306851 Console Corptech
img 20250409 wa00006337731841963859547 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button