सिवनी गांव में नशे का अड्डा, हाई-टेक CCTV के बावजूद पुलिस बेखबर, हाई स्कूल चौक बन गया अपराध और नशे का गढ़

img 20250523 wa00084579785251121490437 Console Corptech

सिवनी गांव में नशे का अड्डा, हाई-टेक CCTV के बावजूद पुलिस बेखबर, हाई स्कूल चौक बन गया अपराध और नशे का गढ़

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी गांव में सोसाइटी के पास इन दिनों अपराध और नशे का गढ़ बनता जा रहा है। यहां हर रोज सुबह शाम अवैध शराब और नशीली टेबलेट्स का खुलेआम व्यापार हो रहा है। अपराधियों का जमावड़ा रोजाना देखा जा सकता है, जो बीच रोड़ पर खड़े होकर गाली-गलौज करते हैं और खुलेआम बदतमीजी पर उतारू रहते हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर लोगों ने बताया कि स्थिति वहाँ की इतनी बिगड़ चुकी है कि अब गांव के लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

सबसे हैरानी की बात यह है कि इस क्षेत्र में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगे हैं, जो सीधे चांपा थाना से कनेक्टेड हैं। इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। वहीं, इस अड्डे से महज कुछ कदम की दूरी पर एक शासकीय स्कूल भी स्थित है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पुलिस को मौखिक और लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला। लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में सख्त कार्रवाई की जाए और अपराधियों पर नकेल कसी जाए, ताकि गांव का माहौल दोबारा शांत और सुरक्षित हो सके।

आपको बता दें कि सोसाइटी पास में लगने वाले इस जमावड़े में कई बदमाशों पर पूर्व से ही थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वे बेखौफ होकर अवैध शराब और नशीली टेबलेट्स का कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button