




हटरी में विराजित माँ दुर्गा के दर्शन के लिए लग रहा भक्तों का ताता
चांपा। शारदीय नवरात्रि के पवन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हटरी बाजार चांपा में मोहल्ले वासियों के द्वारा शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा की मूर्ति पूजन हेतु स्थापित कि जाती रही है। जय मां दुर्गा उत्सव समिति हटरी बाजार द्वारा प्रतीकात्मक प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि भक्तों को खूब भा रही है।माता के दर्शन हेतु भक्तों का ताता लगा रहा है । सुबह शाम आरती के समय भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है तो वही समिति के हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह आयोजन विगत 35 वर्षों से किया जा रहा है हर वर्ष अपने आप में खास होता है माता रानी की कृपा सदैव उनके भक्तों पर बनी रहती है। यही वजह है कि इतने वर्षों से यह आयोजन निरंतर चला आ रहा है। इस बार समिति द्वारा माता के आगमन पर भव्य स्वागत किया स्वागत पश्चात पंडाल पर माता की मूर्ति स्थापित की गई है। प्रत्येक दिन माता को विशेष भोग लगाए जाते है और भक्तों को भी बाटे जाते है। सुबह शाम को माता की आरती बाहर से आए कलाकारों द्वारा संगीतमय आरती की जा रही है तो उसके बाद भजनों की अविरल धारा प्रवाह भी होती है आकर्षक लाइटिंग और भव्य सजावट जो की दर्शन को आए श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रही है । । समिति के आचार्य पंडित पद्मेश शर्मा ने बात चित के दौरान बताया कि इस बार नवरात्रि दस दिवसीय की है प्रथम दिन वेदी पूजन, घट स्थापना के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई है। वही सप्तमी को माता को रात्रि में विशेष पूजा के बाद नींबू की माला अर्पित की जाएगी ।तो समिति द्वारा सप्तमी के दिन ही सांध्य कालीन महाआरती का आयोजन रात्रि 8बजे रखा गया है जिसके बाद अष्टमी को कुंवारी भोजन और नवमी को दोपहर में हवन सम्पन्न होगा । प्रतिदिन शाम को 6 से 10 बजे तक भजन सांध्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । माँ के दरबार में आप सभी सादर शामिल होकर भक्ति,श्रद्धा,और उत्साह के साथ नवरात्रि महापर्व की दिव्यता का हिस्सा बने।



