स्वछता के लिए जनपद शाला पिथमपुर कलेक्टर के हाथो हुई सम्मानित

img 20241004 wa0067516315643112010948 Console Corptech

स्वछता के लिए जनपद शाला पिथमपुर कलेक्टर के हाथो हुई सम्मानित
चांपा: स्वच्छता दिवस पर विकास खंड स्तर पर स्वछता के लिए जिले भर से एक शासकीय विद्यालय को कलेक्टर ने सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत जांजगीर चांपा  ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस  कार्यक्रम में कलेक्टर आकाश छिकारा  के द्वारा प्रत्येक विकासखंड से चयनित स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक एक  शासकीय शालाओं का सम्मान प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया। विकासखंड नवागढ़ से चयनित शासकीय जनपद प्राथमिक शाला पीथमपुर के कक्षा पांचवी के छात्र सुमित साहू एवं छात्र दुर्गा साहू का शाला स्वच्छता नायक एवं नायिका के रूप में प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। शाला के प्रधान पाठक अश्वनी टेगवर एवं समस्त स्टाफ, जिसमें सहायक शिक्षक विशाल कुमार शर्मा,श्रीमती रश्मि शर्मा,श्रीमती सेवती चंद्रा,श्रीमती वर्षा सिंह,श्रीमती सोनिया ताम्रकार का सम्मान कलेक्टर द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का असर आने लगा है ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन में स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर कक्षा स्तर शाला स्तर एवं पर्यावरण के क्षेत्र शाला परिवार द्वारा किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button