भालेराय मैदान में होगा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन
कार्यक्रम को सफल बनाने बैठकों का दौर जारी
हुआ कार्यों का विभाजन।सहयोगीयों से मिल रहा अच्छा प्रतिसाद।
यातायात व्यवस्था पुख्ता प्रबंध करने की जा रही तैयारी
चांपा। इस बार चांपा में दशहरा महोत्सव भालेराय मैदान में 12 अक्टूबर 2024 शनिवार को रावण का 40 फीट का पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही कुंभकर्ण 30 फीट और मेघनाथ 25 फीट का भी दहन होगा। इस बार दशहरा महोत्सव को भव्यता बनाने नगर के युवा जुट गए है।चांपा का दशहरा महोत्सव शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर 3:30 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रावण वध तक जारी रहेगा।रात 8:30 बजे आकर्षक आतिशबाजी के बीच पुतलों का दहन किया जाएगा।रावण पुतला के निर्माण में पिछले एक सप्ताह से शहर के दर्जनों कारीगर काम कर रहे हैं।रावण पुतला दहन का कार्यक्रम के कलेक्टर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा एवं निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी होंगे। इसके अलावा हजारों लोगों की भीड़ रावण दहन का हिस्सा बनेगी। सुरक्षा कारणों से पुलिस बल की भी तैनाती की मांग की गई है। कार्यक्रम स्थल के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के साथ बैठक चांपा के इंडोर हाल में आहुत किया गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने विचार रख मार्गदर्शन प्रदान किये।चांपा दशहरा उत्सव आयोजन समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
यातायात व्यवस्था पुख्ता प्रबंध करने की जा रही तैयारी
हमेशा दशहरा रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है घंटो इंतजार और मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल लोग कार्यक्रम स्थल आना जाना कर पाते हैं इसके लिए आयोजन समिति ने यातायात व्यवस्था को प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है।यातायात व्यवस्था कार्यक्रम दौरान वन वे रहेगा जिसकी सम्पूर्ण रूपरेखा आयोजन समिति द्वारा कर ली गई है।
विजयादशमी रावण दहन कार्यक्रम में ये रहेंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र
रावण, कुंभकरण,व मेंघनाथ के पुतले को आधुनिक तरीके से दहन कराये जाने का निर्णय लिया गया है।जबलपुर की मशहूर माई की जगराता गायिका जिया खान,बाली ठाकरे जिनका मशहूर गाना है। (आज है जगराता माई का,हे भईया जी जरा ताली बजा लेना) द्वारा चांपा दशहरा महोत्सव की समां बांधेगी।जबकि पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से नगरवासी घर बैठे देख सकते हैं।
आकर्षक मंच सजा लाईटिंग, लाइनेरे साऊंड, पैरो साट फायरिंग फाग एवं रंग बिरंगा
जूनियर फिल्मी कलाकारों की झलकीयाँ
1अजय देवगन 2 गोविंदा 3 सलमान खान
राम रावण लाइव युद्ध 40 फुट उपर रथ में सवार होकर 40
दान दाता सहयोगीयों का आकर्षक स्वागत एवं विशेष बैठक व्यवस्था
रावण दहन पूर्व शस्त्र पुजन एवं प्रसाद स्वरूप अतिथियों को शस्त्र भेंट
संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
*सीटी केबल से * युट्यूब चैनल से * फेसबुक चैनल * नगर के विभिन्न स्थान पर LED टीवी स्क्रीन द्वारा प्रदर्शन
* विशेष सुरक्षा व्यवस्था के वालियंटरों के सुविधा के साथ साथ लिए बाऊंसर की व्यवस्था किया जा रहा है।