
नैला धान उपार्जन केन्द्र से बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर विधायक कश्यप के नेतृत्व में किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव…
कल बेजाकब्जा हटाने के आश्वासन पर माने किसान
जांजगीर-चांपा। नैला धान उपार्जन केन्द्र से बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह किसानों ने जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय जांजगीर का घेराव कर दिया। मौके पर आक्रोशित किसानों का कहना था कि धान उपार्जन केन्द्र में बाऊंण्ड्रीवाल और गेट निर्माण के लिए 2023 में ही राशि स्वीकृत हो चुका है, टेण्डर हुए भी साल भर से ज्यादा बीत चुका है, नगर पालिका की ओर से भी तीन बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा चुका है जिसके बाद भी प्रशासन अतिक्रमण हटाने में रूचि नहीं ले रहे हैं, उन्होंने साफ चेतावनी दी की बिना अतिक्रमण हटाए नैला धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी ना किया जाए तथा तत्काल अतिमक्रण हटाया जाए। एसडीएम के टीएल बैठक में होने की वजह से तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कल अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया जिस पर भी किसान नहीं मांगे जिसपर तहसीलदार मरावी ने विधायक ब्यास कश्यप को एसडीएम से फोन पर बात कराया जिसमें एसडीएम ने भी हर हाल में कल सदलबल जाकर नैला धान उपार्जन केन्द्र से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसान वापस अपने घर लौटे।
*पीएससी में चयनित सागर राठौर से मिलकर जांजगीर चांपा विधायक ने दी बधाई*
पुरानी बस्ती जांजगीर के सागर राठौर का चयन पीएससी के माध्यम से अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर हुआ है जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने आज उनके घर जाकर सागर राठौर को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की। सागर के पिताजी भानू राठौर नगर पालिका जांजगीर नैला के कर्मचारी हैं वहीं उनकी मां संध्या राठौर आंगनबाड़ी सहायिका है। सागर से मुलाकात के दौरान विधायक कश्यप ने उनसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के समय आने वाली कठिनाईयों को जाना वहीं इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवाल पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सागर के पिता भानू राठौर, मां संध्या राठौर, सागर के मामा संजय राठौर, चितरपारा जांजगीर के वरिष्ठ नागरिक रतन लाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर, पार्षद अरमान खान, पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री भी उपस्थित रहे।




