



जांजगीर-चांपा //
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलराम सुलतानिया के चांपा अल्प प्रवास के दौरान उनका गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें शाल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में जोन-2 के सहायक मंत्री श्री हर्ष सुलतानिया भी मौजूद रहे।
चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ एवं चांपा शाखा द्वारा संचालित मंचीय कार्यों एवं सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुलतानिया को प्रदान की गई। उन्होंने संगठन की पहल की सराहना करते हुए निरंतर सामाजिक सेवा और युवा सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री जयकिशन अग्रवाल, चांपा शाखा के सदस्य एवं महामंत्री सलभ केडिया,राज अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री अंकित मोदी, चांपा शाखा अध्यक्ष रजत चौधरी एवं चांपा शाखा सचिव अमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



