हत्या कारित करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना सारागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही


जांजगीर-चाम्पा पुलिस

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20250525 wa00029161606618276301828 Console Corptech
img 20250525 wa00014041493633377989725 Console Corptech

हत्या कारित करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना सारागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

⏺️आरोपी द्वारा हत्या करने की नियत से लकड़ी के फ‌ट्टा से किया गया था सिर पर प्राण घातक हमला

⏺️ मृतक मनहरण धीरही के सिर में लगा था गंभीर चोट

⏺️ मृतक का इलाज के दौरान बिलासपुर अस्पताल में हुयी मृत्यु

⏺️ आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी उम्र 36 साल निवासी कमरीद थाना सारागांव जिला जांजगीर चांपा

⏺️ आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 22.05.25 के शाम को आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी अपने घर के सामने केसियो बाजा बजा रहा था। उसी समय मृतक मनहरण धीरही के छोटे भाई के बच्चे लोग उसके बाजा को छूकर देखने लगे जिससे आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी नाराज होकर बच्चे लोगों को डांट फटकार कर थप्पड़ मारकर भगा दिया, जिसे बच्चे लोग अपने परिजनों को बताया तो मृतक मनहरण धीरही उम्र 48 साल निवासी कमरीद द्वारा आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी के पास जाकर बोला कि बच्चे लोगो को क्यों डांट फटकार कर थप्पड़ मारे हो कहकर बोला और वापस जैतखाम चौक गली तरफ चला गया वहां पर और अन्य लोग भी थे। कुछ देर बाद शाम करीबन 06.30 बजे आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी द्वारा लकड़ी का फ‌ट्टा लेकर आया और मनहरण घिरही को हत्या करने की नियत से उसके सिर के पीछे से प्राण घातक हमला कर दिया जिसे गंभीर चोट लगने से वहीं जमीन पर गिर गया, गिरने के बाद आरोपी द्वारा पूनः पैर से मारपीट कर वहां से भाग गया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनो को मिलने पर डायल-112 को बुलायें और मनहरण धीरही को इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चाम्पा ले गये जहां डाक्टर द्वारा गंभीर चोट को देखते हुए बिलासपुर अस्पताल रिफर किये जाने परिजनो के द्वारा वंदना अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जिसका इलाज के दौरान दिनांक 24.05.25 को सुबह करीबन 04.00 बजे मृत्यु हो गया। जिसकी सूचना थाना सारागांव को मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना सारागांव में अपराध क्रमांक 72/2025 थारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 Console Corptech

⏩ हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना सारागांव पुलिस द्वारा आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी निवासी कमरीद थाना सारागांव को घेराबंदी कर उसके सकुनत से पकड़ा जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री उमेश कुमार कश्यप एवं DSP श्रीमती ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से आरोपी रमेश कुमार सूर्यवंशी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 24.05.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 12.00.39 Console Corptech

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सारागांव निरी. सावन सारथी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button