










चांपा थाना ने मनाया ऑपरेशन प्रहार जिसके तहत सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में बांटा गया निःशुल्क हेलमेट
चांपा। रक्षाबंधन के पवन अवसर पर पुलिस ने मानवी पहल करते हुए चांपा क्षेत्र में अलग अलग जगह शिविर लगा कर पुलिस अधीक्षक विवेक पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने लोगो को बाटे निःशुल्क हेलमेट।जिले में लोगो की लापरवाही के चलते बढ़ती रोड एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना चांपा में ठीक रक्षाबंधन के एक दिन पहले आज शुक्रवार को नगर के हृदय स्थल और चांपा प्रवेश द्वार के पास बैरियल चौक में कैंप लगाकर लोगो को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। ऑपरेशन प्रहार के तहत निःशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम थाना चांपा एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन चांपा द्वारा सम्पन्न हुआ । इस कैंप के माध्यम से लगभग 200 लोगो को अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट वितरण किया गया। मंच का सफल संचालन थाना के अजय चतुर्वेदी ने किया।यह कार्यक्रम चांपा सीडीओपी यदुमणि सिंदर के कुशल मार्गदर्शन और थाना चांपा के प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता एवं संपूर्ण स्टाफ के नेतृत्व में सफल हो पाया है । इस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,नागेंद्र गुप्ता,प्रकाश अग्रवाल, चैंबर अध्यक्ष सुनील सोनी, कैट अध्यक्ष राजन गुप्ता, मनोज धामेचा, बूटू देवांगन, धीरज सोनी,पार्षद पवन साहू,महेंद्र तिवारी, अशोक देवांगन, संतोष देवांगन,सुनील साधवानी,अंजुम अंसारी,टीकम कंसारी,आदित्य शर्मा आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सुनील साधवानी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोई भी परिजन किसी भी नाबालिको को किसी भी प्रकार का वाहन न चलाने दे और किसी को भी बिना हेलमेट के सफर न करने की सलाह दी। और साथ ही बताया कि अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा तो प्रशासन की बात मानिए और अपने दैनिक जीवन में हेलमेट के उपयोग को शामिल करें।
वर्जन
जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विवेक पांडेय ने इस विषय में प्रकाश डालते हुए बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत हेलमेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जा रहा है जहां हमारे द्वारा लोगो को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि ऑपरेशन प्रहार “एक उपहार अपनों के नाम” के तहत एक हेलमेट अपनी और अपनी परिवार की खुशहाली के साथ सुरक्षा के नाम है। रक्षाबंधन के अवसर पर जिससे अधिकतर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाने रोड पर मोटरसाइकिल से जाते है और अगर किसी हादसे का शिकार हो जाते है तो इसका दंश सभी को झेलना पड़ता है इस वजह से रक्षाबंधन से पहले दिन आज शुक्रवार को चांपा में हेलमेट का वितरण किया गया है।इससे यह माना जा रहा है कि यक़ीनन रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी।
पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने निःशुल्क हेलमेट वितरण शिविर में पहुंचाकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता ही बचाव का संघन संपर्क है अगर आप जागरूक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। इसलिए सभी को दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करे ताकि आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा।