शिवनाथ एक्सप्रेस में हुई 65 लाख के हीरे के हार की चोरी का जीआरपी ने किया खुलासा, खरीददार को गिरफ्तार कर समान किया बरामद

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

शिवनाथ एक्सप्रेस में हुई 65 लाख के हीरे के हार की चोरी का जीआरपी ने किया खुलासा, खरीददार को गिरफ्तार कर समान किया बरामद

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



दिनांक 04.04.2025 को शिवनाथ एक्सप्रेस में चोरी का जीआरपी ने किया खरीददार को गिरफ्तार 65 लाख की हीरे की हार बरामद

अपराध क्रमांक

27/2025 धारा 305 (सी) बीएनएस

थाना जी.आर.पी थाना भिलाई

नाम आरोपी

शेखर प्रसाद दास पिता लक्ष्मी नारायण दास उम्र 42 वर्ष निवासी भूतनाथ गली हनुमान मंदिर के पास वार्ड नं 37 पुराना टैक्स स्टेण्ड थाना प्लांट साईट जिला सुन्दरगढ़ (उड़िसा)

विवरण प्रार्थिया हिना पटेल पति दिनेश पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) दिनांक घटना समय 04.04. 2025 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच एच.ए.-1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रही थी सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच मे प्रार्थिया का 01 लेडीस पर्स जिसमें दो हीरे का नेकलेस, 04 नग हीरे कि अंगूठी, कान का लटकन एवं नगदी 45,000/-रू कुल किमती 65,00,000/-रू का हीरे की ज्वेलरी एवं एक मोबाईल अज्ञात चोर चोरी कर लिया प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण का संज्ञान लेते हुए श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर के द्वारा, श्री एस.एन. अख्तर उप पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर के निर्देशन में प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव उर्फ अफरीदी पिता रघु साव उम्र 34 वर्ष निवासी ट्राफिक गेट होटल राधिका गली थाना प्लांट साइट पोस्ट राउलकेला जिला सुन्दरगढ़ (उड़िसा) पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कि गई पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कलकत्ता एवं शेखर निवासी राउरकेला को माल बेचना बताया था। आरोपी शेखर से पूछताछ की गई तो अपने भांजे रोहित उर्फ गोलू के माध्यम से माल खरीदना बताया आरोपी शेखर के कब्जे से प्रकरण के प्रार्थिया के चोरी किये गये हीरे के 02 हार, कान का लटकन, हीरे की अंगुठी, नगद 10,000/रू. कुल कीमती 65,00,000 रू. जप्त किया गया है। प्रकरण का लगातार विवेचना की जा रही है, प्रकरण में आरोपी रोहित उर्फ गोलू निवासी कलकत्ता अभी फरार है, प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी संतोष साव एवं अब्दुल मनान के द्वारा पूछताछ में बताया कि वर्ष 2023, 2024 में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली रात्रि की ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किये है, आरोपियों की चोरी की वारदात का 04 और प्रकरणों का खुलासा हुआ है जिसमें 02 प्रकरण जीआरपी थाना बिलासपुर, 01 जीआरपी थाना भिलाई एवं 01 जीआरपी थाना डोंगरगढ़ का है और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है, आरोपियों के द्वारा की गई चोरियों के और प्रकरणों का खुलासा होने कि संभावना है। आरोपियों की गिरफ्तारी में बी. एन. मिश्रा प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक आर. के. बोर्झा थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी दुर्ग, उप निरी० राकेश वर्मा थाना प्रभारी जीआरपी रायगढ़, सउनि. भास्कर पाणिग्राही जीआरपी रायगढ़, आर. प्रकाश साय पैकरा, आर. महेन्द्र मरकाम, आर. जैकी खान, आर. मोरजध्वज वर्मा, आर. राजेश मिश्रा, आर. अजय तुमनिया, आर. राजदीप, आर. प्रआर. अरर्विल तिर्की, आर. अवधेश मिश्रा, आर. लकेश्वर मिरी, आर. बलराम साव (जीआरपी रायगढ़), आर. विष्णु सुमन, आर. राकेश ध्रुव (जीआरपी भिलाई) का विशेष योगदान रहा।

img 20250512 wa00524282024364354925978 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button