शासकीय राशन दुकान का चावल और अन्य खाद्य सामग्री हजम करने वाले भाजपा नेता रितेश सहित 3 गिरफ्तार

img 20250731 wa00083247884852445151048 Console Corptech
img 20250731 wa00097129985103827228742 Console Corptech
img 20250731 wa00116351946243720356299 Console Corptech
img 20250731 wa00103111759177493024375 Console Corptech

जांजगीर-चांपा पुलिस

शासकीय उचित मुल्य दुकान से 42 लाख रूपया का चावल, नमक तथा अन्य खाद सामाग्री का गबन करने वाले एक महिला सहित कुल 03 आरोपीयों को किया गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही

आरोपियों द्वारा शासकीय उचित मुल्य की दुकान बिर्रा रोड, कोटाडबरी चाम्पा के दुकान में किया गया लाखो रूपये का गबन और धोखाधडी

⏺️ पूर्व मे एक आरोपी सोहन यादव निवासी जगदल्ला चांपा को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

⏺️ गिरफ्तार आरोपी

01. गंगाबाई खांडेकर  उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा
2. रितेश खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा
3. रामेश्वर खांडेकर  उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा 

⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 318 (4) 316 (5) 3(5) BNS एवं 3,7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विकास खण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उचित मुल्य दुकान बिर्रा रोड चाम्पा जिसका संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह चांपा की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर व विक्रेता रितेश खांडेकर, शासकीय उचित मूल्य दुकान कोटाडबरी चांपा का संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर व विक्रेता रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल के द्वारा किया जा रहा था दोनों शासकीय मूल्य उचित दुकान की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर एवं विक्रेता रामेश्वर खांडेकर एवं रितेश खांडेकर के द्वारा दोनों दुकानों से  चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्रियों मे हेरफेर तथा गबन कर कुल 42 लाख से ज्यादा रूपये का धोखाधड़ी किया गया है जिसकी सुचना रिपोर्ट पर दिनांक 04.05.2025 को आरोपीयों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)*  के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपीयों को उनके  सकुनत से पकड़ा गया जिनको धोखाधड़ी करने के सबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करते रहे परंतु बारकी से पूछताछ करने पर सभी ने मिलकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्य सामग्री में  हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने का जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, बेल्सज्जर लकड़ा, आरक्षक मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, संजय साहू, वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button