चांपा के pil में हुए फर्नेस में बलास्ट से झुलसे जीएम के बाद मजदूर की हुई मौत, भिलाई के सेक्टर 9 में चल रहा था इलाज

mqdefault4692246813310715476 Console Corptech
img 20250701 wa00261600750789995904883 Console Corptech
मृतक सुरेश चंद्रा

ब्रेकिंग न्यूज,,

चांपा के pil में हुए फर्नेस में बलास्ट से झुलसे जीएम के बाद मजदूर की हुई मौत, भिलाई के सेक्टर 9 में चल रहा था इलाज


जांजगीर चांपा जिले के चांपा स्थित PIL में फर्नेश फटने से 13 लोग घायल हुए थे जिसमें GM अनूप चतुर्वेदी सहित कर्मचारी और ठेका मजदूर शामिल हैं। वही GM अनूप चतुर्वेदी की हैदराबाद में उपचार  के दौरान मौत हुई थी। वही भिलाई के सेक्टर 9 में स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेश कुमार चंद्रा की आज मंगलवार को  मौत हुई है।


क्या था घटना विस्तार से पढ़े…

मिली जानकारी अनुसार14 अप्रैल 2025 की सुबह 6 बजे रा मटेरियल की चार्जिंग की गई थी। जिसके बाद करीबन 8 बजे फर्नेश की इलेक्ट्रिकल केबल में खराबी होने के कारण फर्नेश की गर्म करने में रुकावट हो गई थी। जिसके बाद केबल को सुधार गया और दोपहर 3.30 बजे फर्नेश को फिर से चालू किया गया। वही 8 घंटों से फर्नेश बंद होने के कारण उसमें मोल्टन मेटल और स्लैग जाम हो गई थी।   फर्नेश को फिर से गर्म करने के लिए मोल्टन मेटल और स्लैग को तोड़ने का काम मजदूरों के द्वारा लोहे की बारी से पोकिंग कर रहे थे। जिससे फर्नेश के अंदर की मेटल और गर्म गैस बाहर आने के कारण आस पास खड़े जीएम सहित नियमित कर्मचारी और ठेका मजदूर झुलस गए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 8 घंटे बंद फर्नेश चालू करने के कारण से उसमें जमे मेटल और स्लैग को मजदूरों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें निकलने वाली गर्म गैस के कारण यह घटना होना पाया गया है। जांच पर कारखाना अधिभोगी संजय जैन और कारखाना प्रबंधक उदय सिंह एवं अन्य के द्वारा मानक संचालन प्रकिया का पालन न करना कारखाना में ज्वलंत शील पदार्थ तथा मशीनरी कार्य के दौरान लापरवाही बरतना पाया जाने पर अपराध दर्ज किया गया है।

घटना के दौरान घायल लोगों के  1. अनुप चतुर्वेदी GM 2 दुजराम चन्द्रा 3. प्रसन्नजीत राय 4. नीरज सिंह 5. उदय शंकर ओझा 6. सुरेश चन्द्रा 7. बृज किशोर यादव 8. रमेश सूर्यवंशी 9. शंकर यादव 10. राजेन्द्र कुमार 11. शिव कुमार केंवट 12. सरकार सिंह 13. राजेश प्रजापति उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु संस्थान के व्यवसायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है।


वही GM अनूप चतुर्वेदी और 2 कर्मियों को DRDO हैदराबाद एयर लिफ्ट के माध्यम से भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी वही भिलाई के सेक्टर 9 में लगभग 46 दिन के उपचार के बाद सुरेश कुमार चंद्रा निवासी किरित की मौत हो गई है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button