
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी की दो टूक
चांपा। आज शनिवार को थाना चांपा में आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक थाना चांपा में आयोजित की गई थी जहां पर थाना प्रभारी में नियमों को बताते हुए साफ साफ तौर पर पंडाल और समिति के लोगो को समझाइश दी गई है कि आपको स्वयं अपनी और अपने पंडाल की सुरक्षा करनी होगी नहीं तो पुलिस आपकी कोई मदद नहीं करेगी । क्योंकि हम अपना काम करेंगे परंतु उत्सव में होने वाली भीड़ को आप स्वयं और अपने वालेंटियर लगा कर कंट्रोल करे । और अभद्र लोगो से बचे और आप से नहीं संभाल पाते है तो पुलिस को बता सकते है । वैसे तो बैठक में स्थानीय नगर के नागरिक और समिति के लोगो की उपस्थिति नजर नहीं आई बैठक में नगर के कुछ लोग और आस पास गांव के लोग बैठक में उपस्थित हुए थे जिसमें प्रभारी जेपी गुप्ता ने लोगो को साफ तौर पर बता दिया है कि पंडालों में कुछ भी गलत होता पाया जाएगा तो पंडाल और समिति वाले के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होगा और साथ ही पंडाल के अंदर और बाहर पंडाल के व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा की व्यस्था भी खूब ही करना होगा । वही तहसीलदार प्रशांत पटेल में उत्सव में उपयोग होने वाले साउंड को लेकर कही बड़ी बात की शासन द्वारा जारी एडवाइजरी पर ही साउंड सिस्टम का संचालन किया जाना चाहिए और विसर्जन में भी मानक स्तरों का ध्यान में रखते हुए विद्युत संयंत्रों का उपयोग किया जाना चाहिए नहीं को कार्यवाही की जाएगी। वही एसडीएम पवन कोसमा ने लोगो को बताया कि सभी पंडालों को आयोजन को लेकर अनुमति लेना अनिवार्य है । और मेरे कार्यालय में सभी के आवेदन करने पर परमिशन दिया जा रहा है । शासन द्वारा तय मानक वस्तुओं का उपयोग कर शासन और प्रशासन का सहयोग करें। वही बैठक में उपस्थित लोगों ने सुरक्षा और लाइट के साथ पंडालों और रोड में नियमित सफाई करवाने और पंडालों के पास उपयुक्त रूप से कचरा पात्र रखवाने की मांग की है। जिसे शासन और प्रशासन के लोगो ने सम्बन्धित विभाग से बात कर पूर्ण करवाने की बात कही है।




