जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

जांजगीर-चांपा जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। एक घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल NH-49 की है, तो दूसरी बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में हुई।




पहली घटना: पिकअप वाहन ने छात्र को कुचला, मौत

ग्राम अमरताल में सड़क पर बैठे मवेशी से टकराने के बाद बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक युवक को कुचल दिया।
इस हादसे में राकेश चौहान (27 वर्ष), निवासी तरपाली बोईरदादर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे त्वरित रूप से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

बाइक में सवार रजत कुमार साहू और अकेश साहू को मामूली चोट आई है। दोनों ने बताया कि वे बाराद्वार कॉलेज में फॉर्म जमा कर बिलासपुर जा रहे थे।
अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि अज्ञात पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




दूसरी घटना: ट्रेलर दुकान में पलटा, युवक की मौत

दूसरा हादसा बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में मंगलवार देर रात हुआ। कोरबा दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे स्थित दुकान में घुस गया और पलट गया।
दुर्घटना में रामभरोस कुर्रे की दबकर मौत हो गई। रात में करीब 2 से 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक के भाई ओमप्रकाश कुर्रे को हल्की चोट आई, उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

बलौदा पुलिस ने बताया कि ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।




सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल
जिले में बढ़ते हादसे सड़क सुरक्षा, ओवरस्पीडिंग और भारी वाहनों के नियंत्रण पर प्रशासन की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोग सख्त कार्रवाई और नियंत्रण उपायों की मांग कर रहे हैं।

रफ्तार का कहर — कब थमेगा?

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20251126 wa06396735120810983850750 Console Corptech
दूसरे मामले में टेलर की चपेट में आया
img 20251126 wa0638111720267114554563 Console Corptech
Nh 49 में हुए हसदे में हुई छात्र की मौत

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button