
पीएससी में चयनित सागर राठौर से मिलकर जांजगीर चांपा विधायक ने दी बधाई*
पुरानी बस्ती जांजगीर के सागर राठौर का चयन पीएससी के माध्यम से अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर हुआ है जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने आज उनके घर जाकर सागर राठौर को बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की। सागर के पिताजी भानू राठौर नगर पालिका जांजगीर नैला के कर्मचारी हैं वहीं उनकी मां संध्या राठौर आंगनबाड़ी सहायिका है। सागर से मुलाकात के दौरान विधायक कश्यप ने उनसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के समय आने वाली कठिनाईयों को जाना वहीं इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवाल पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सागर के पिता भानू राठौर, मां संध्या राठौर, सागर के मामा संजय राठौर, चितरपारा जांजगीर के वरिष्ठ नागरिक रतन लाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर, पार्षद अरमान खान, पत्रकार राजेश सिंह क्षत्री भी उपस्थित रहे।




