
भोजपुर चांपा शासकीय विद्यालय में प्रवेश उत्सव का आयोजन l
–
चांपा। भोजपुर चांपा शासकीय विद्यालय में 24 जून को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका चांपा के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत खटकर जी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी ,श्री योगेश अग्रवाल जी, गणेश श्रीवास, पार्षद अशोक देवांगन ,प्रकाश प्रधान, गौतम यादव , सत्या सोनी, आबिदा बेगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा पहली छठवीं नवी एवं समस्त नवीन प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों का तिलक चंदन लगाकर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया बच्चों को किताबें भी दी गई ।
विगत सत्र में 10वीं 12वीं एवं आठवीं के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान किया गया कक्षा आठवीं में ओमकार देवांगन प्रथम 91.8 प्रतिशत एवं प्रेम कुमार रात्रे द्वितीय 91.5 प्रतिशत स्थान प्राप्त इन दोनों विद्यार्थियों का चयन एनएमएमएस में हुआ है इसी प्रकार कक्षा दसवीं में किशन लाल 91%, सोनिया सूर्यवंशी 88% जो की आकांक्षा विद्यालय में चयनित हुई है ,सृष्टि ने 87 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 12वीं में भी क्रिस्टीना सोनवानी 80% के साथ प्रथम रीना पटेल 76% के साथ द्वितीय शुभम देवांगन 73% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किए है ।
प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम में संकुल समन्वय एवं प्राचार्य श्री नवनीत पटेल जी के द्वारा विद्यालय के महत्वपूर्ण बिंदुओं को जन भागीदारी समिति के समक्ष रखा गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती नीरा प्रधान द्वारा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों पर ध्यान देने की बात की प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती निवेदिता मसीह द्वारा प्रवेश उत्सव संबंधित जानकारी दी गई।
अतिथि महोदय गणेश श्रीवास द्वारा विद्यालय प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाने संबंधित बात की उपाध्यक्ष श्री अमरजीत खटकर के द्वारा विद्यालय के प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया एवं बच्चों को खेलकूद में ध्यान देने की बात कही कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता एस आर मनहर ,श्रीमती मर्सी फ्रैंकलिन ,श्रीमती प्रियंका भगत, हरीश सिंह ,अशोक यादव ,योगेश कुंभकार ,अश्वनी सांगवान ,चंद्रशेखर माथुर ,श्रीमती सुमेद्र कंवर, रामेश्वर कंवर, टिकेश्वर कौशिक, कृष्णा पटेल ,छवि पटेल ,कमल गढ़वाल , गोरेति तिर्की ,स्वाति मरावी ,एवं प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हायर सेकंडरी विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी जी एवं संचालन आशीष सिंह द्वारा किया गया ।




