जांजगीर चांपा की बड़ी खबर

गेमन पुल में टला बड़ा हादसा

img 20251018 1037405099626069416747662 Console Corptech
गेमन पुल की रेलिंग तोड़कर घुसा गिट्टी लोड टैक्टर
img 20251018 1037116313295315779776737 Console Corptech
img 20251018 1037461452768000241698346 Console Corptech
img 20251018 103853800691987374784340 Console Corptech
मौके पर चैनमाउंटै  से दुर्घटना ग्रस्त टैक्टर को निकलने का प्रयास करती पुलिस
img 20251018 1039075528591548229602249 Console Corptech
img 20251018 1038584801808668921694098 Console Corptech
img 20251018 1036478877091919809885425 Console Corptech
मौके पर से टैक्टर को निकलने का प्रयास करते लोग और पुलिस के जवान
img 20251018 103640187762353812106494 Console Corptech
घटना के बाद मौके पर बनी जाम की स्थिति को काबू करती पुलिस के जवान

जांजगीर चांपा की बड़ी खबर

गेमन पुल में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बचे लोग, कोई आहात नहीं
जांजगीर चांपा । चांपा नगर से लगे गेमन पुल के उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बना गया जब एक टैक्टर जो गिट्टी से लोड होकर चांपा की तरफ आ रहा था परंतु अचानक ये क्या चांपा की तरफ आने वाला टैक्टर गेमन पुल में लगे रेलिंग को तोड़कर जा घुसा और  लग गया जाम। हालांकि कोई बड़ी घटना होने से बच गई ना किसी के आहात होने की खबर आई है। मौके से टैक्टर चालक फरार है। गेमन पुल में जाम की स्थिति का पता चलते ही मौके पर पुलिस उपस्थित होकर लगने वाले जाम को हटाने में लगी हुई है साथ ही दुर्घटना कारित टैक्टर को चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से निकालकर हटाने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना पाकर चांपा पुलिस के जवान और यातायात पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित होकर मुस्तैदी से लगे हुए है। अब सवाल यह है कि वो टैक्टर किसका है और यह हादसा कैसे हुआ और तो और कौन है वो टैक्टर का चालक जिसने इस घटना को जन्म दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

बहरहाल खबर लिखे जाने तक गेमन पुल पर पुलिस द्वारा लोगो के आवागमन के लिए रास्ता खुल दिया है और टैक्टर को निकालकर थाना ले जाने की तैयारी कर रही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button