








जांजगीर चांपा की बड़ी खबर
गेमन पुल में टला बड़ा हादसा , बाल बाल बचे लोग, कोई आहात नहीं
जांजगीर चांपा । चांपा नगर से लगे गेमन पुल के उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बना गया जब एक टैक्टर जो गिट्टी से लोड होकर चांपा की तरफ आ रहा था परंतु अचानक ये क्या चांपा की तरफ आने वाला टैक्टर गेमन पुल में लगे रेलिंग को तोड़कर जा घुसा और लग गया जाम। हालांकि कोई बड़ी घटना होने से बच गई ना किसी के आहात होने की खबर आई है। मौके से टैक्टर चालक फरार है। गेमन पुल में जाम की स्थिति का पता चलते ही मौके पर पुलिस उपस्थित होकर लगने वाले जाम को हटाने में लगी हुई है साथ ही दुर्घटना कारित टैक्टर को चैन माउंटेन मशीन के माध्यम से निकालकर हटाने का प्रयास कर रही है। घटना की सूचना पाकर चांपा पुलिस के जवान और यातायात पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित होकर मुस्तैदी से लगे हुए है। अब सवाल यह है कि वो टैक्टर किसका है और यह हादसा कैसे हुआ और तो और कौन है वो टैक्टर का चालक जिसने इस घटना को जन्म दिया है।
बहरहाल खबर लिखे जाने तक गेमन पुल पर पुलिस द्वारा लोगो के आवागमन के लिए रास्ता खुल दिया है और टैक्टर को निकालकर थाना ले जाने की तैयारी कर रही है।




