भाजपा के समर्थन में कामेश्वर धैर्य (के. डी.) ने वापस लिया अपना नाम

भाजपा के समर्थन में कामेश्वर धैर्य (के. डी.) ने वापस लिया अपना नाम
चांपा।आज नाम वापस लेने के आखरी दिन भाजपा प्रत्याशी प्रदीप नामदेव के समर्थन में कामेश्वर धैर्य ने अपना नाम वापस ले लिया है । आपको बता दे की पूर्व में पार्षद रहे कामेश्वर धैर्य को इस बार पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर पालिका अध्यक्ष चुनाव लडने हेतू अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर गए थे। जिससे नगर के चुनावी समीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा था ।परंतु भाजपा पार्टी के सम्मान में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है ।जिसका पार्टी के लोगो ने माला पहना कर स्वागत किया है ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

कामेश्वर ने बताया की वे टिकट नहीं मिलने पर नाराज हो गए थे जिस वजह के निर्दलीय प्रत्याशी बन मैदान में आए थे परंतु वरिष्ठ लोगो के समझने से मान गए और आगे उन्होंने ने बताया ही कामेश्वर धैर्य भाजपा के थे है और रहेंगे।साथ ही भाजपा की सरकार बनने में पुरजोर समर्थन प्रदान करने की बात भी कही है।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button