



हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता, इलाके में हड़कंप
चांपा। हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मनका पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। बच्चे सुबह घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नदी किनारे बच्चों की साइकिल, कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे नहाने के दौरान नदी में उतरे होंगे।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है।
डूबने की आशंका ,




