



एसडीओपी यदुमणि सिदार ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल, मानवता का दिया परिचय,
जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा रोड तिलकनगर के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में , जिससे युवक सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार मौके पर पहुंचे और तत्काल अपने सरकारी वाहन से घायल युवक को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी। घायल की पहचान बाराद्वार थाना क्षेत्र के कडारी गांव निवासी विजय बरेट के रूप में हुई है।
लोगो ने बताया कि पीड़ित का मोटरसाइकिल अनियंत्रित हुई और वह दूर जा गिरा जिससे उसके चेहरा और शरीर से काफी खून बहने लगा। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एसडीओपी सिदार घटनास्थल पर पहुंच गए और मानवीय पहल दिखाते हुए बिना देरी के पीड़ित को अपनी वाहन से अस्पताल रवाना किया।फिलहाल युवक का उपचार जारी है। एसडीओपी सिदार के नेक काम की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।




