
चांपा। शहर के बस स्टैंड स्थित देशी शराब दुकान के पास एक मोहल्ले में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर नगर मोहल्ले में तलब के पास रहने वाली परमेश्वरी देवांगन (उम्र 53 वर्ष) के घर में चार अज्ञात बदमाश घुस आए। बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता और आसपास के लोग दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।






