पंज प्यारे की अगवाई में निकली गुरुनानक देव की शोभायात्रा
चांपा। श्री गुरुनानक देव जी जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत चांपा में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बीते एक सप्ताह से श्री गुरुनानक जयंती को लेकर बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों के लिए अनेक खेल के आयोजन भी सिंधी गुरुद्वारे में आयोजित किए गए। दोपहर 11 बजे भोग साहब के बाद लंगर का आयोजन भी सिंधी गुरुद्वारे में किया गया। श्री गुरूनानक देव जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत सदर बाजार से पंज प्यारे की अगुवाई में निकली शोभायात्रा सदर बाजार, सुभाष चौक, थाना चौक, बरपाली चौक होते सिंधी कालोनी स्थित गुरूद्वारे में समापन किया गया। सदर बाजार स्थित पूज्य सिंधी पंचायत से पंज प्यारे की अगुवाई में समाज की महिला, पुरूष एवं बच्चों सहित नगरवासियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। श्री गुरूनानक देव जी की जयंती पर शोभायात्रा सिंधी कालोनी स्थित गुरू सिंग सभा गुरूद्वारा पहुंची जहां भव्य लंगर का आयोजन नगरवासियों के लिए किया गया। शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर समाज सहित नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वहीं लायंस चौक के पास उपस्थित समाज और अन्य लोगों ने पंज प्यारों का चरण धोकर स्वागत किया। साथ ही लक्ष्मी मेडिकल के संचालक अनिल चांदनी द्वारा शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों के लिए बिस्कूट, जूस, चाकलेट, केक बांट कर गुरुनानक जयंती की बधाई दी गई।
इस अवसर पर अमरजीत सलूजा बंटी ने बताया कि यह शिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 550 वा प्रकाश पर्व जयंती के रूप में मनाते हुए नगर कीर्तन के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। यह पल समाज में उत्साह पूर्वक मनाया जाता रहा है जिसके बाद कल बरपाली चौक के पास स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बरपाली चौक 12.30 से भव्य लंगर आयोजित किया गया है। श्री सलूजा के आगे बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के साथ नगर के नागरिक अपनी सहभागिता निभाते है।
भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने सभी को श्री गुरुनानक देव जयंती की बधाई देते हुए बताया कि श्री गुरुनानक देव सिक्ख समुदाय के प्रथम गुरु है इसलिए जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन के लिए निकले भव्य शोभायात्रा के रूप में निकाली गई है जिसमें चांपा नगर में सभी लोग उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में शामिल होकर मनाते है और साथ ही गुरुनानक देव जी दिए गए भाईचारा एवं मानवता की शिक्षा का बताए गए मार्ग पर सभी चलने की बात कहते हुए बताया कि इन सभी बातों का पालन हम भली भांति कर रहे है।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व एवं देव दिवाली के रूप में मनाई जाती है । जिसे चांपा नगर में भरी उत्साह से मनाया जाता है। जिसमें भाईचारा और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण निर्मित होता रहे है जो परस्पर आगे भी जारी रहेगा।