चांपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से नारायण मित्तल प्रबल दावेदार

img 20250118 wa00341671765114801328702 Console Corptech

चांपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से नारायण मित्तल प्रबल दावेदार

चांपा। चांपा नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और सीट को सामान्य  श्रेणी के तहत आरक्षित किया गया है। जैसे ही यह घोषणा हुई, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से नारायण मित्तल का नाम सबसे अधिक चर्चा में है।

नारायण मित्तल चांपा नगर पालिका परिषद् में सदस्य सहित भाजपा के विभिन्न पदो में रहकर अपने दायित्वो का बहुत ही शानदार निर्वहन किया हैं।

नारायण मित्तल को सबसे प्रबल दावेदार इसलिए माना जा रहा हैं की उन्होने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें सौपे गये जबावदारीयो का उन्होने बेहतर प्रदर्शन किया हैं, जिसके चलते वे भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित मण्डल से लेकर प्रदेश भाजपा तक की पसंद बने हुए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button