टीसीएल कॉलेज जांजगीर के प्राचार्य के चेंबर में जाकर प्राचार्य के काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले  एनएसयूआई कार्यकर्ता के विरुद्ध थाना जांजगीर में दर्ज किया गया अपराध

img 20250924 wa00059185721167268467565 Console Corptech
img 20250924 wa00044676119583161050174 Console Corptech

जांजगीर-चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 24/09/25

टीसीएल कॉलेज जांजगीर के प्राचार्य के चेंबर में जाकर प्राचार्य के काम में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले  एनएसयूआई कार्यकर्ता के विरुद्ध थाना जांजगीर में दर्ज किया गया अपराध

⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/09/25 को प्रार्थी दूजे राम लहरे निवासी प्रोफेसर कॉलोनी प्रधान चौक भोजपुर चांपा हाल प्राचार्य शासकीय टीसीएल कॉलेज जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.2025 को दोपहर 3:00 बजे अपने ऑफिस चेंबर में कार्य कर रहे थे तभी चैंबर अंदर एनएसयूआई कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार दिनकर जबरन ऑफिस के अंदर आकर कॉलेज की एक छात्रा के ऑनलाइन अंकसूची में हस्ताक्षर करने के बात को लेकर उंगली दिखाते हुए गाली गलौज कर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डालने लगा प्रार्थी प्राचार्य के द्वारा मना करने पर चेंबर में चिल्लाते हुए देख लेने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने कि सूचना रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया 

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित विवेचना जांच जांच करवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button