जल दिवस के अवसर पर “नमामि गंगे टीम” ने चांपा के डोंगाघाट की सफाई कर की गंगा जी की आरती

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

हर हर गंगे नमामि गंगे

“जल जंगल जमीन बचाओ
धरा को स्वच्छ सुंदर बनाओ”

राष्ट्रीय जल दिवस पर आज प्रातः काल 6 बजे हंसदेव नदी डोंगा घाट चांपा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में जीवन धारा नमामि गंगे टीम एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा डोंगा घाट पर साफ सफाई पूजा आरती एवं जल शपथ का कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री हरिओम शर्मा जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने जन जागरूकता के लिए वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,गंगा सेवकों एवं समाजसेवियों से कहा की आसपास के वातावरण को हसदेव नदी को उनके घाटों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है हमें हसदेव नदी में 12 महीने पानी रहे ऐसी व्यवस्था बनाना है “कैच द रन ,पौधारोपण, जल संरक्षण एवं संचयन करने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना है जिससे कि हमारा शहर एवं पूरा पूरा छत्तीसगढ़ एवं पूरा भारतवर्ष स्वच्छ सुंदर एवं हरित बना रहे।
वहां पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव ने कहा कि जल मॉ के समान है क्यूकि जल से ही जीवन है इस कार्य के लिए अपना तन मन धन से पूर्ण सहयोग देने की बात कही और कहा कि जीवन दायिनी माँ हसदेव की सेवा करते रहेंगे।श्री पुरुषोत्तम शर्मा जी ने कहा घाटों को स्वच्छ सुंदर बनाने में एवं  हसदेव नदी चांपा शहर की माँ के समान है इसके घाटों के आसपास को स्वच्छ रखने में  नगर से पहले भी चांपा सेवा संस्थान एवं अन्य समितियां के माध्यम से एवं जन सहयोग से सेवा करती रही है आगे भी उनका कार्य जारी रहेगा चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला प्रभारी अनिल मनवानी एवं राम खूब वानी ने भी व्यापारियों की तरफ से पूर्ण सहयोग देने की बात की , राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष रमा गोस्वामी ने कहा कि  नदी की साफ सफाई में जीवन धारा नमामि गंगे आगे भी इस तरह के कार्य करती रहेगी  और गांव गांव में जनजागरूकता  शिविरों के माध्यम से जिले की नदियों में परस्पर सहयोग की भावना के साथ स्वच्छता का काम करते रहेंगे।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech



“जल बचाओ जीवन बचाओ”

“जल है तो कल है “

इस कार्यक्रम में जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल जिला अध्यक्ष रमा गोस्वामी सदस्य नवीन सोनी के साथ अन्य गणमान्य  नागरीकगण उपस्थित रहे।
जिसमें चांपा नगर पालिका अध्यक्ष  प्रदीप नामदेव ,भाजपा जिला महामंत्री  पुरुषोत्तम शर्मा ,चेंबर ऑफ कॉमर्स जिला प्रभारी अनिल मनवानी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष  राम खूबवानी पार्षद तिवारी  चेंबर ऑफ़ कामर्स चांपा अध्यक्ष  राजन गुप्ता ,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जांजगीर के कोषाध्यक्ष  भरत टहलानी ,सदस्य सुरेश जैन, श्रीमती संतोषी गोस्वामी,  हर नारायण मानसर , शिवचरण राठौर,नवीन सोनी  एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

img 20250322 wa00125935544210676623666 Console Corptech
img 20250322 wa00118535802088478691445 Console Corptech
img 20250322 wa00208760000888681097558 Console Corptech
img 20250322 wa00266223384840020632326 Console Corptech
img 20250322 wa00146384477102631626648 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button