


हनुमानधारा हसदेव नदी में लापता तीन बच्चों में से एक मिला, दो की तलाश जारी
चांपा। हनुमानधारा के पास हसदेव नदी में नहाने गए तीन लापता बच्चों में से एक बच्चा मिल गया है। मिले बच्चे का नाम नेल्सन बताया जा रहा है।
घटना के बाद शाम से पुलिस लगातार जांच और सघन खोजबीन में जुटी हुई थी। वहीं सीडीराएफ की टीम भी सुबह से ही नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों की तलाश कर रही थी।
कड़ी मेहनत के बाद एक बच्चे को खोज लिया गया है। बाकी दो बच्चे अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस, गोताखोरों और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
अगर आप चाहें तो मैं इसे और भी संक्षिप्त, विस्तृत या सोशल मीडिया के अनुसार फॉर्मेट कर दूँ।




