पामगढ़ विधायक ने बताया उनके ऊपर लगे आरोपों को विरोधियों की साजिश

पामगढ़। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेषराज हरबंस पर रेत माफिया से सांठगांठ कर रूपये लेनदेन का सनसनीखेज आरोप लगा है। एक कथित आडियो क्लिप सोशल मीडिया के वायरल होने से जिले की राजनीति में भूचाल आ गया। जिसमें पामगढ़ विधायक न केवल रेत के अवैध कारोबार में अपनी हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं, बल्कि इस गोरखधंधे में कलेक्टर और एसडीएम जैसे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों पर भी उगाही के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने जांजगीर चांपा में प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा।
प्रेसवार्ता में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने सबसे पहले अपने उपर लगे आरोप और वायरल आॅडियो के बारे में बताना शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होनेे किसी से भी ऐसी बाते नहीं की है। अधिकारियों द्वारा रेत माफिया के पकड़े गए वाहन को छुड़वाने के लिए बातें हुई थी। जिस आॅडियो को एआई के माध्यम से बदलकर आॅडियो पत्रकारों को दिया गया। जो सरासर गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेसवार्ता के बाद थाने जाकर उन सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कराएंगी। 
भूमाफिया का काम नहीं करने पर किया गया षडयंत्र
प्रेसवार्ता में पामगढ़ विधायक ने कहा कि राजेश भारद्वाज पिता रामखिलावन भारद्वाज द्वारा 872/8 एवं सुभद्रा सोनी के तरफ से मु.आम पंकज सोनी माता/पिता/पति महेश कुमार सोनी ग्राम सुकुलपारा खरौद तहसील पामगढ़ के नाम से दर्ज भूमि को फर्जी तरीके से अन्य लोगों को बेचा जा रहा है जो कि शासकीय भूमि है। राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर शासकीय भूमि को भूमाफिया के नाम गलत तरीके से दर्ज किया गया। उक्त शासकीय भूमि को राजेश भारद्वाज एवं अन्य साथियों के द्वारा लोगों को नियम विपरीत बेचना चाह रहे थे। मुझे और मेरे साथियों के उपर उक्त भूमि को रजिस्ट्री करवाने का दबाव बनाया जा रहा था। जिस काम को नहीं करने पर उन्होंने षडयंत्रपूर्वक मेरे आॅडियो को एआई से बनवाकर वायरल किया गया।
पामगढ़ क्षेत्र में हर जगह अवैध रेत खनन
पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि मेरे क्षेत्र में अवैध रेत खनन हो रहे हैं। जिसकी जानकारी मुझे है। जिले के कलेक्टर, एसडीएम और खनिज अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है। अवैध रेत खनन को रोकने कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। रेत के अवैध खनन करने वाले रोशन भारद्वाज की गाड़ियां खनिज विभाग द्वारा पकड़ ली गई थी। जिसे छुडवाने समाज के कुछ लोगों ने कहा था। जिसकी बात मोबाइल के माध्यम से हो रही थी। जिसे गलत तरीके से एआई से बनाकर आॅडियो वायरल किया गया। उन्होंने चालान पेश करने के लिए 3 लाख रूपए की बात कही थी, जिसके चालान की काॅपी भी प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 8 लाख रूपए का चालान कटा था जिसे अवैध रेत खनन करने वाले चालान पटा पाने में असमर्थता जाहिर कि जिसके नाम से उसे 3 लाख चालान लेने कलेक्टर और खनिज विभाग से बात की गई थी।
विधायक कराएंगी नामजद अपराध दर्ज
विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि वे बाहर से आकर चुनाव लड़ी है उन्हें इसका खामियाजा भुगतान पड़ रहा है। उनके अपने ही उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। पामगढ़ क्षेत्र के रसुखदार और भूमाफिया के काम नहीं करने पर उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
मेरे द्वारा सभी के उपर नामजद अपराध दर्ज कराया जाएगा।
पत्रकार ने रेत खदान चलाने की थी बात
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार देवेश तिवारी अमोरा के द्वारा यह समाचार अपने निजी पोर्टल में वायरल किया गया है। पत्रकार देवेश तिवारी अमोरा के द्वारा भी कुछ समय पहले देवरघटा रेत खदान संचालित करने मुझसे बात किए थे और मेरे द्वारा मना करने पर अपने दो आदमी जिसमें एक का नाम आशीष तिवारी था जो बिलासपुर का रहने वाला है वह मुझसे मिलने मेरे बिलासपुर स्थित निवास भी आए थे। बिलासपुर निवास में नहीं रहने पर वे मस्तुरी में मुझसे मिलने आए थे।
पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने अपने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ये मिली जुली साजिश है, जिसमें भूमाफिया राजेश भारद्वाज, रौशन भारद्वाज, पत्रकार देवेश तिवारी अमोरा सहित पामगढ़ क्षेत्र के रसुखदार और नामचीन लोग शामिल है। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद सभी को सूचित करने की बात भी पामगढ विधायक ने कही।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button