



चांपा ।इस शारदीय नवरात्रि के पवन अवसर पर नगर के हृदय स्थल मोदी चौक के पास कुश वाटिका में मां सिद्धिदात्री दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा भक्तों द्वारा स्थापित की गई है तो वही भक्तों को दर्शन देने पंडाल में माता दुर्गा के साथ श्याम बाबा का दरबार की लगाया गया है साथ ही रानीसाती दादी का भव्य दरबार लगाकर माता दर्शन दे रही है । इस पंडाल की खासियत यह है कि चांपा नगर में प्रथम बार कुश वाटिका में यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। वैसे को पंडाल को भव्य बनाने के साथ साजसज्जा भी उसी मानक दरो में कराई गई है जो भक्तों को खूब भा रही है पंडाल में शंकर पार्वती सहित राधाकृष्ण के दर्शन भी श्रद्धालुओं को रोहे है। इस बार गर्मी बहुत पड़ रही है जिसे देखते हुए समिति द्वारा इस पर भव्य पंडाल को वातानुकूलित बनाया गया है जहां भक्तों को जाने के बाद बाहर चल रही उमस से आराम मिलेगा। इस नवरात्रि के अवसर पर माता को प्रत्येक दिन अलग अलग भोग लगाए एवं बांटे जाते हैं । वृन्दावन से आए सहयोगी पंडितों और आचार्य श्री विमल कृष्ण जी महाराज श्री धाम द्वारा सनातन विधिविधान से पूजा अर्चना की जा रही है। माता जगराता ,श्याम भजन,मंगलपाठ , संगीतमय आरती आयोजित है वही तीन दिवसीय भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के साथ और भी लोग गरबा करने का लाभ ले सकेंगे ।
मां सिद्धिदात्री दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य और माता सेवक किशन मित्तल ने बताया है कि इस बार माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को माता रानी के साथ बाबा श्याम और झुंझुनू की रानी सती के दर्शन भी होंगे तो वही इस पंडाल में भगवान राधाकृष्ण और शंकरपर्वती के दर्शन भक्तों को मिलेगा।जिस किसी को भी माता रानी के सेवा करनी हो या स्वामणि लगानी हो तो समिति से संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकता है।
नगर में प्रथम बार कुश वाटिका में भव्य पंडाल की साजसज्जा और लाइटिंग भी भव्य और आकर्षक है पूरा का पूरा पंडाल वातानुकूलित बनाया गया है जहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को आनंदित कर रहा है।
विकास मोदी
इस बार नवरात्रि दस दिन रहेगी और सभी दिनों में माता को अलग अलग विशेष भोग लगाए और बाटे जाएंगे वही इस बार समिति द्वारा भजन संध्या, मंगल पाठ , जगराता,आकर्षक झाकियां के साथ रास गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है।
अंकित खेतान




