
चांपा सिवनी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 12 जुआरी गिरफ्तार, कार्यवाही जारी
जांजगीर-चांपा। चांपा सिवनी क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर देर शाम छापामार कार्रवाई की। मौके पर जुआ खेलते पाए जाने पर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मौके से नकदी और ताश की गड्डियां भी जब्त की गई हैं।
सूत्रों के अनुसार लंबे समय से इस क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि अन्य सम्बंधित लोगों की भी जांच की जा रही है और आगे की कार्यवाही जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों पर रोक लगेगी।




