
अधिकारी की मनमानी से जनकार्य प्रभावित
जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में उपस्थिति व्यवस्था पर उठे सवाल
जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत मुख्यालय में पदस्थ प्रशासनिक कार्यों की गंभीरता एक बार फिर प्रश्नों के घेरे में है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उप संचालक पंचायत एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिमन्यु साहू, जो पिछले छह वर्षों से इसी पद पर कार्यरत हैं, लगातार समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते।
जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीण अंचलों से आने वाले आम नागरिकों का कहना है कि अधिकारी के देर से पहुंचने के कारण महत्वपूर्ण फाइलें लंबित रहती हैं, जिससे पंचायत स्तरीय योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की गति प्रभावित होती है। कर्मचारियों का भी मानना है कि कार्यालय समय का अनुपालन न होने से कार्य-संस्कृति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय जागरूक नागरिकों ने जिला प्रशासन से उपस्थिति अनुशासन सुनिश्चित करने और लंबे समय तक एक ही पद पर जमे रहने की व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है, ताकि जिला पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रह सके।




