4 दिनों से पानी के लिए तरस रहें है नगरवासी, जिम्मेदारो की लापरवाही  उजागर

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

जिम्मेदारों की लापरवाही से ,4 दिनों से पानी के लिए तरस रहे है नगरवासी
चांपा। चांपा नगर पालिका परिषद द्वारा विगत दिनों शुक्रवार को पानी फिल्टर में  तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एक दिन पानी नहीं आने के लिए 1 से 27 वार्ड तक मुनादी कराया गया था परंतु 4 दिन होगये और आज तक चांपा नगर के पूरे नगर वासी सरकारी बल से आने वाले पानी की बूंद के लिए भी तरस गए है। क्या इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका के जिम्मेदार अपनी मर्जी के मालिक बन बैठे है या कोई और वजह है जिससे आम जन जीवन में उपयोग में सब से महत्व पूर्ण अंग पानी लो चांपा नगर के सरकारी अम्लों ने पाबंदी लगा दी है और इस लापरवाही से चांपा नगर की जनता के सामने एक विकट समस्या ने जन्म ले लिया है । वही बरसात के दिनों में खुले का पानी पीना अपने आप में बीमारी को बुलावा देने जैसा ही है क्योंकि बरसात के दिनों में डायरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है क्या यहां का सरकारी अमला लोगो को बीमार करना चाहता है।नगर के कुछ जिम्मेदारों का कहना है कि   जिम्मेदरियों से भागने वाले अधिकारियों की जांच होनी चाहिए । और जल्द से जल्द नगर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से प्रारंभ होनी चाहिए नहीं तो हो सकता है बड़ा आंदोलन और जिसकी जिम्मेदार सिर्फ नगरीय प्रशासन होगा।

नगर पालिका परिषद के पार्षद और वर्तमान में जल प्रभारी महेंद्र तिवारी ने बताया है कि फिल्टर प्लांट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिस वजह से एक दिन के लिए पानी सप्लाई बाधित की गई थी जिसकी सूचना नगर में मुनादी कर लोगो तक पहुंचाई गयी थी परंतु आज उम्मीद है कि पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी ऐसा आश्वासन अधिकारियों ने मुझे दी है।और जहां जहां नगर में पानी बोर से दी जाती है वहां वहां पानी की सप्लाई जारी है ।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button