पार्किंग की समस्या से निजात हेतु चांपा में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग सेंटर : राजेश अग्रवाल

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

चांपा में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग सेंटर : राजेश अग्रवाल

नगर पालिका चुनाव 11 फरवरी को होना तय हुआ है, सभी प्रत्याशी अपने अपने ढंग से चांपा नगर के विकास हेतु जनता के बीच अपनी बाते रख रहे है। कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल भी लगातार चांपा की जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुन रहे है और उसका समाधान निकालने का वायदा कर रहे है।
इसी तारतम्य में सदर बाजार चांपा जो कि नगर का सबसे पुराना मार्केट है जहां बाहर से लोग सोना,चांदी, कपड़े बर्तन, और सभी प्रकार की वस्तु की खरीदी करने आते है, गाड़ियों की पार्किंग की कमी के कारण विगत कई वर्षों से सदर बाजार एवं हटरी मार्केट की रौनक में भारी कमी आई है, जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों की बिक्री दिन प्रति दिन कम होती जा रही है।
इसी समस्या को राजेश अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए नगर में बड़े शहरों की तर्ज पर मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने का निर्णय लिया है, जैसे ही नगर की जनता उनका अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करती है तो प्रथम चरण में पुराना नगर पालिका भवन जो कि मोदी चौक में स्थित है और जर्जर हो चुका है उसे तोड़ कर नवीन मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का वायदा उन्होंने नगर के व्यापारियों को दिया है। वहां बनने वाले पार्किंग सुविधा का लाभ हटरी बाजार, सदर बाजार सराफा बाजार के व्यापारी उठा सकेंगे।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button