
चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा में एक साल चार महीने रहे सीएमओ भोला सिंह ठाकुर गुरुवार को सेवा निवृत हुए। जिसको लेकर नगर पालिका के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त कार्यक्रम रखा गया,जिसमें अन्य जगह के सीएमओ और पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, एवं उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर और परिषद के सभी पार्षद एवं गणमान्य नागरिक थे। प्रदीप नामदेव ने फूल माल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप स्वस्थ रहें एवं जहां भी रहे वहां आपका उज्जवल भविष्य हो ।
1 साल चार महीने में सीएमओ ठाकुर ने जनता को परेशान नही होने दिया एवं अब आप अपने परिवार के साथ खुश रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी स्टाफ ने उन्हें फूल माल पहनाकर विदाई दी एवं इस दौरान सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने अपार प्रेम देखकर वह भावुक हो गए और कहा कि जब तक इस पद पर सभी लोग है वह सिर्फ जनता की सेवा के लिए ही कार्य करें एवं जब तक मैं अपनी नौकरी में था किसी को मेरे कमरे में से उदास नही जाने दिया इसलिए सरकार की जितनी योजना है वह जनता तक पहुंचे। कार्यक्रम के नगर पालिका चांपा के ईई योगेश राठौर ने भी सीएमओ ठाकुर के साथ कार्य अनुभवों को लोगो के साझा किया और कहा कि श्री ठाकुर से उन्हें बहुत कुछ अच्छा करने की सिख मिली।

विभागीय कार्यवाही की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपने पद से सेवानिवृत हो रहे सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने नगर पालिका चांपा का प्रभार विक्रम भगत को सौंपा। पूर्व में भी चांपा नगर पालिका परिषद चांपा में सीएमओ रह चुके है विक्रम भगत ।

सेवानिवृत कार्यक्रम के दौरान भावुक हुए सीएमओ भोला सिंह ठाकुर के कहा कि अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची होगी तो मुझे अपना जानकार माफ करना क्योंकि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है इस दौरान कई बार मैंने सख्त रवैया अपनाया रहा होगा। पर आप सभी से मिला अपनापन और अपार स्नेह मुझे हमेशा याद रहेगा।
सभा कक्ष में कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के पूरे कर्मचारी और स्टाफ, सभी विभागों के प्रभारी, आसपास के कई सीएमओ,पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह,एवं समस्त पार्षद गण ,पालिका नेताप्रति पक्ष हरीश पाण्डेय अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे और पालिका के ठेकेदार,नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।




