लौह पुरुष की जयंती अवसर पर” रन फॉर यूनिटी” का आयोजन , चांपा नगर सभी लोगों ने कार्यक्रम में निभाई सहभागिता

img 20251031 wa02697701188371105066176 Console Corptech
img 20251031 wa0267875583618073981486 Console Corptech
img 20251031 wa02616058837281524116735 Console Corptech
img 20251031 wa02625143853798044946467 Console Corptech
img 20251031 0743194420074220550469555 Console Corptech
लौह पुरुष की जयंती अवसर पर गुब्बारा उड़ाया गया
img 20251031 0739077520371225864436137 Console Corptech
img 20251031 0732387040712247630675756 Console Corptech
img 20251031 0731126965605717859005188 Console Corptech
कार्यक्रम में देश की एकता का संकल्प लेते हुए
img 20251031 0723576113611775984412915 Console Corptech
img 20251031 072356970525186328656531 Console Corptech
लौह पुरुष की जयंती अवसर पर दौड़ लगाते पुलिस अधीक्षक एवं अन्य
img 20251031 0721157356887762345990154 Console Corptech
img 20251031 0711016944222301220320341 Console Corptech
नन्हे नन्हे बच्चों ने दिखाया कराते का कौशल
img 20251031 0710061627094325583586170 Console Corptech
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एवं गणमान्य नागरिकगण

लौह पुरुष की जयंती अवसर पर” रन फॉर यूनिटी” का आयोजन , चांपा नगर सभी लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इसी कड़ी में चांपा नगर में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जहाँ अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस जवान, नागरिक और स्कूली बच्चे सभी ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया।

चांपा के परशुराम चौक से लेकर नगर पालिका तक सैकड़ों नागरिक एकता की दौड़ में शामिल हुए। “भारत माता की जय”, “एकता दिवस अमर रहे” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech



इस अवसर पर पुलिस कप्तान (एसपी), नगर पालिका अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवानों ने प्लांट के जवान , बच्चों और नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ लगाई। हर उम्र के लोग — बच्चे, युवा और बुजुर्ग — सभी में गजब का जोश देखने को मिला। हर कोई सरदार पटेल जी को याद करते हुए एक ही संदेश दे रहा था —“देश की एकता में ही हमारी शक्ति है।”


“आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर हम सबने यह संकल्प लिया है कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हमेशा बनाए रखेंगे। रन फॉर यूनिटी इसी भावना का प्रतीक है।”

रन समाप्त होने के बाद परशुराम चौक में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस शपथ में नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समाज में सद्भाव, भाईचारा और सहयोग की भावना को बढ़ाने की अपील भी की।

लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया,
उसकी भावना आज भी हर भारतीय के दिल में बसती है।
रन फॉर यूनिटी का यह आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की जीवंत मिसाल बना।

एकता दिवस का यह आयोजन इस बात की याद दिलाता है कि जब देश के हर नागरिक का कदम एक दिशा में बढ़ता है,
तो भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाती है।
सरदार पटेल की प्रेरणा से निकली यह दौड़ —
देश को एकता, अखंडता और अमर एकजुटता का संदेश देती रहेगी।

“रन फॉर यूनिटी — एक भारत, श्रेष्ठ भारत!”
“एकता दिवस अमर रहे!”

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
img 20251031 0712206782260370201394101 Console Corptech
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तेलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय



कार्यक्रम के दौरान  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पदाधिकारी श्रीमती नेहा अविनाश अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक विजय पांडे को देशी रूप से तैयार किया गया पौधा भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय,नायब तहसीलदार वैंकटेश मार्बल,थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,डॉ जीपी नायक,डॉ एन.एल वीरानी,गोपाल मित्तल, राम खूबवानी,पुरूषोतम शर्मा ,पवन यादव,डॉ धनेश्वरी जागृति, विनोद तिवारी,अंकित मोदी,अभय मित्तल, भवानी गुप्ता, विशाल केडिया,सुभाष शर्मा,राजीव मिश्रा, विनय अग्रवाल, दीपक यादव, सुनील बनकर,महावीर सोनी,संतोष थवाईत,पार्षद महेंद्र तिवारी, पवन साहू, संतोष देवांगन,हरीश पाण्डेय,रामनारायण सोनी,सुनील साधवानी, आर्या तिवारी,अमर महंत,संजय थवानी, फ़त्ते चंद देवांगन,संगीता पाण्डेय,मीरा पतकी,राहुल पतकी,महेश वीरानी,अजय वीरानी, श्रीमती रेखा गुप्ता,मूलचंद गुप्ता,शंकर शर्मा, धीरज सोनी,मंजूषा पाटले,नंदकुमार देवांगन, भास्कर शर्मा, राजन गुप्ता, भृगुनन्दन शर्मा,रविन्द्र द्विवेदी, शशि भूषण सोनी, सुरेश देवांगन, कराते एसोसिएशन,क्रिकेट एसोसिएशन,मारवाड़ी युवा मंच, पत्रकार संघ,स्वर्णकार संघ,चैंबर ऑफ कॉमर्स,कैट जैसी संस्था के पदाधिकारी और सदस्य सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे ,सुरक्षा कर्मी गार्ड ,और पूरा पुलिस का अमला शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

img 20251031 073850375614823438567019 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button