थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी का खुलासा — 04 आरोपी गिरफ्तार

img 20251128 wa05373163718587774310086 Console Corptech
4 अपराधियों को पकड़ने में साइबर टीम को मिली सफलता
img 20251128 wa06266305920849494794777 Console Corptech
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने मामले में किया खुलासा
img 20251128 wa06257815661951912689482 Console Corptech
पुलिस द्वारा बरामद की गई पैसे और आभूषण



जांजगीर-चांपा पुलिस

थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी का खुलासा — 04 आरोपी गिरफ्तार
कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई चोरी का पर्दाफाश — थाना अकलतरा एवं सायबर टीम की सक्रियता से मिली सफलता

अकलतरा पुलिस ने बीते दिनों हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹3 लाख नगद, सोने-चांदी के जेवरात तथा चांदी के 28 सिक्के सहित घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसायकल एवं 1 ऑटो बरामद किया गया है।




घटना का विवरण

दिनांक 23.11.2025 को प्रार्थी अर्चित अग्रवाल ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि परिवार सहित खरसिया विवाह समारोह में जाने के दौरान 21.11.2025–23.11.2025 के बीच उनके घर/कस्तूरी ट्रेडर्स में चोरी हुई। लौटने पर घर का ताला टूटा, सामान अस्त-व्यस्त व सीसीटीवी DVR की हार्डडिस्क चोरों द्वारा उखाड़ी गई पाई गई।
रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 610/2025, धारा 311(4), 305(ए), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।




पुलिस की विशेष कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित

फॉरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट यूनिट, डॉग स्क्वॉड द्वारा घटनास्थल का परीक्षण

शहर के सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल


लगातार चार दिन की जांच में संजय नगर निवासी अफरोज खान एवं किशन कश्यप संदिग्ध पाए गए। हिरासत में लेकर पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना व क्रियान्वयन का खुलासा किया।




चोरी कैसे की गई

मुख्य आरोपी किशन कश्यप पूर्व में कस्तूरी ट्रेडर्स में काम के सिलसिले में कई बार आया-जाया करता था, जिसके चलते उसे घर व दुकान का पूरा लेआउट पता था।
योजना अनुसार आरोपी:

देर रात सब्बल से ताला तोड़कर अंदर घुसे

सीसीटीवी DVR की हार्डडिस्क निकाल ली

ऊपर के कमरे में अलमारी तोड़कर सोना, चांदी, नगद एवं सिक्के बैग में भरकर ले गए

चोरी का सामान अफरोज खान ने अपने ऑटो में छिपा दिया





सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही ब्लैकमेलिंग

फुटेज सामने आने पर राजेश रगड़े उर्फ़ दादा, राजेश सिदार, सुभाष उर्फ़ बाबू ने अफरोज को बुलाकर चोरी में हिस्सेदारी मांगी।
इस पर अफरोज ने:

किशन कश्यप को ₹1,00,000/-

राजेश रगड़े उर्फ़ दादा को ₹50,000/-

सुभाष उर्फ़ बाबू को ₹20,000/-

राजेश सिदार को ₹82,000/- देने की बात कही और बिलासपुर में भुगतान किया।





बरामदगी

₹2,11,000 नगद

27 चांदी के सिक्के

सोने-चांदी की अंगूठियां, बिछिया, राखी, बेलपत्र, मछली, त्रिशूल

अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी

घटना में प्रयुक्त ऑटो

राजेश रगड़े से ₹50,000 व इस्तेमाल किया गया मोटरसायकल

सुभाष से ₹20,000 बरामद


दो आरोपी अभी फरार — उनसे शेष रकम की बरामदगी अपेक्षित।




अन्य चोरियों का भी कबूलनामा

आरोपी अफरोज एवं किशन कश्यप ने 24.11.2025 एवं 25.11.2025 की रात मां मोबाइल व साय डेलीनिड्स दुकानों में छत तोड़कर घुसने की भी बात कबूली।
इनसे कुल ₹13,000/- (₹5,000 + ₹9,000) बरामद किया गया।
चोरी का शेष सामान किशन कश्यप से बरामद होना शेष है।




गिरफ्तार आरोपी

1. सुभाष रगड़े, पिता स्व. रति रगड़े — 21 वर्ष


2. अफरोज खान, पिता समीम खान — 30 वर्ष


3. राजेश सगड़े, पिता सुरेंद्र रगड़े — 40 वर्ष


4. अनिल साहू, पिता शत्रुघ्न साहू — 34 वर्ष — निवासी संजय नगर, अकलतरा






कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में
अनुविभागीय अधिकारी (अकलतरा) के मार्गदर्शन में

सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा

सायबर टीम: सउनि विवेक सिंह

थाना अकलतरा: ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, विवेक सिंह

आरक्षक: गिरीश कश्यप, माखन साहू, सहबाज खान, रोहित कहरा, श्रीकांत सिंह

महिला प्रधान आरक्षक स्वाति, आरक्षक भूषण राठौर, गौकरण, राजा जयप्रकाश, राज पाण्डेय


जांजगीर-चांपा पुलिस की त्वरित एवं सुनियोजित कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद।




यदि आप चाहें तो मैं इसे टीवी एंकर स्क्रिप्ट, रील-स्टाइल छोटा संस्करण या अखबार-फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button