

मुख्यमंत्री साय के जांजगीर आगमन पर इन्होंने किया अनोखा विरोध
जांजगीर चांपा । गुरुवार को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक को लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जिला जांजगीर चांपा के जिला पंचायत जांजगीर में हुआ तो वही उनके आगमन से ठीक पहले आंदोलन की चेतावनी देने वाले कांग्रेसी नजरबंद कर दिए गए थे तो वही जांजगीर चांपा विधान सभा के विधायक व्यास कश्यप ने अपने कार्यालय के बाहर फ्लेक्स लगा कर अनोखे तरह से उनका विरोध करते हुए नजर आए । जी हां आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के आगमन जिला पंचायत जांजगीर हुआ जिसमें विधायक व्यास कश्यप ने अनोखे तरह से अपना विरोध प्रकट किया उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर में अपनी बातें रखकर मुख्यमंत्री का विरोध किया है उस पोस्टर में विधायक व्यास कश्यप की फोटो के साथ में लिखा हुआ था” जांजगीर चांपा जिले की उपेक्षा बंद करो और बजट प्रावधानों की राशि स्वीकृत करो” ऐसा लिखवाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
राजनीति के क्षेत्र में जुड़े लोगों के बीच यह पोस्टर कोतूहल का माहौल पैदा कर रहा है। लोगो का यहां तक कहना है कि एक तरफ अहम बैठक और दूसरी तरफ विधायक जी का आरोप की जिले की हो रही अपेक्षा । सरकार को जनता की सुननी चाहिए क्योंकि जनता ने सरकार को बनाया है जनता की सेवा करने के लिए और अगर उपेक्षा होगी तो फिर कैसे विकास संभव हो पाएगा। अब कौन सही कौन गलत ? यह तो वक्त ही बताएगा।
जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप ने भाजपा के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां से भाजपा अपनी हार को नहीं पचा में पाई है यही वजह है कि जिला जांजगीर चांपा की उपेक्षा देखने को मिल रही है जिस वजह से बजट प्रावधानों में राशि स्वीकृत नहीं की जा रही है। जिससे जिले भर का विकास रुक सा गया है।यह भाजपा का सौतेला व्यवहार दर्शा रहा है।



