झारखंड ओपन स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानू ने स्वर्ण पदक हसीलकर बढ़ाया जिले व छ.ग का मान



जांजगीर–चांपा। झारखंड में आयोजित ओपन स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के     बीस्ट क्लासिक  2024 में 165 किलोग्राम स्क्वैट्स  ,110 KG बेंचप्रेस  और 185 किलोग्राम डेडलिफ्ट मारकर, Junior (अंडर 23) और सीनियर (23 and above age category) दोनो में  शानू राय ने प्रथम स्थान हासिल किया और इस तरह 2 गोल्ड मैडल हासिल किया साथ ही साथ “State Powerlifting Championship Beast Classic” का “Ambassador” भी बनाया गया ।
इस तरह प्रतिभागि शानू राय ने स्वर्ण पदक और प्रतिष्ठा हासिल कर के  जांजगीर चांपा के साथ–साथ संपूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब परिवार इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित है और आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button