नवीन शासकीय महाविद्यालय केरा में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया..कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी. के.पटेल सर ने की साथ ही सभी विषयों के प्राध्यापकों की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र कमल देवांगन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता ,भारत माता और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।इसके पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। बच्चो द्वारा समस्त प्राध्यापकों का तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया साथ की बी.ए की छात्रा आस्था,रोशनी, लक्ष्मी द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य , प्राध्यापक एवं विधार्थी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. पटेल सर ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और निरंतर अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयत्न शील रहने के लिए कहा साथ ही बच्चो के भविष्य की योजनाओ के लिए शिक्षकों के महत्व को बताया | अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रोफेसर जी. एन. रात्रे ने भारतीय संस्कृति में ज्ञान की परंपरा का सविस्तार वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्ति के लिए जिज्ञासु बने रहने के लिए कहा। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉक्टर हेमचंद जांगड़े जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सीखना एक जीवनभर निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसके लिए एकाग्रता की आवश्यकता होती है।वही प्रोफेसर निर्मल अग्रवाल (वाणिज्य संकाय) ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन स्वरूप कहा कि शिक्षक मोम की भांति होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है।तत्पश्चात कृष्णा यादव ( सहायक प्राध्यापक हिंदी)के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र जीवन मे शिक्षा और शिक्षक के महत्व को बताया| प्रोफेसर राकेश कर्ष (प्राध्यापक- अर्थशास्त्र) द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन स्वरूप कहा कि जीवन में गुरुजनों का सम्मान करने वाला छात्र हमेशा बेहतर इंसान बनता है साथ ही छात्र जीवन के महत्व को बताया । प्रोफेसर विनीता कश्यप (प्राध्यापक – भूगोल) ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करने के लिए कहा और वर्तमान समय का सदुपयोग करने के लिए कहा। प्रोफेसर हेमपुष्पा चंद्रा (जंतु विज्ञान)ने छात्रों को विज्ञान के महत्व पर बताते हुए कहा कि जीवन में वैज्ञानिक चिंतन को अपनाना छात्रों को बेहतर जीवन प्रदान कर सकता है। प्रोफेसर रिद्धि वैष्णव (वनस्पति विज्ञान) ने बच्चों को सेवा भावना और विनम्रता के साथ ज्ञानार्जन की बात कही और अपने मधुर स्वर में मनमोहक और प्रेरक गीत भी प्रस्तुत की। प्रोफेसर धनेश्वर प्रसाद चंद्रा (प्राध्यापक गणित) ने बच्चों को कहा कि जीवन में अनुशासन का महत्व उतना ही है जितना गणित में सूत्रों का,और अनुशासन विहीन मनुष्य जीवन में कुछ नहीं कर सकता है इसलिए उन्होंने बच्चों को अनुशासन के साथ जीवन जीने के लिए कहा। प्रोफेसर आशीष कुमार निषाद (प्राध्यापक भौतिक विज्ञान)ने बच्चों को ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहा। प्रभात कुमार जांगड़े,(कीड़ा अधिकारी) ने खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक है। पुस्तकालय विभाग प्रमुख ओम प्रकाश राठौर ने स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को अपने जीवन में निरंतर स्वाध्याय करते रहना चाहिए। महाविद्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर श्री अखिलेश भीष्म द्वारा भी बच्चों को जिम्मेदारी के साथ पठन कार्य करते हुए शिक्षकों का सम्मान करने के लिए कहा। साथ ही कालेज स्टाफ् श्री दिलीप निषाद श्री पाईको दीप एवं श्री दिल चंद जांगड़े ने बच्चों को एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए कहा गया। इस तरह सभी प्राध्यापकों और कर्म चारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वही प्रथम बी ए वर्ष की छात्रा उस्मिता कर्ष और जागृति मांझी द्वारा भी एकल गीत प्रस्तुत किया गया।बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र विजय आदित्य द्वारा छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था और प्रबंधन छात्र कमल देवांगन, विजय आदित्य,आस्था जांगड़े , खुशबु देवांगन,लक्ष्मी,गिरजा ज्योति,पुनबाई, नीलम, रामाभीष्म दीनानाथ, तिलेश,करण,भानु,योगेश सुजीत, एवं कालेज के समस्त छात्रों द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर राकेश कर्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस कार्यक्रम से पूरे महाविद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा ।