एलिगेंट पब्लिक स्कूल द्वारा एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन सम्पन्न

img 20250410 wa00141004224647811070083 Console Corptech

एलिगेंट पब्लिक स्कूल द्वारा एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन सम्पन्न
चांपा। चांपा नगर के बिर्रा रोड में संचालित एलिगेंट पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन सम्पन्न हुआ ।  आज 10 अप्रैल को चांपा नगर के सदर बाजार स्थित स्वर्णकार भवन में एलिगेंट पब्लिक स्कूल बिर्रा रोड चांपा द्वारा निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए थी जिसमें शूट दा ग्लास, कलर कंसंट्रेशन,काउंट दा फिंगर,पास दी बाल और चेयर रेस जैसे आयोजन शामिल थे जिसमें स्कूल सहित आस पास के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस समर कैंप के आयोजन में स्कूल के टीचरों ने  अहम भूमिका निभाते हुए बच्चों के  मनोरंजन भरे आयोजनों को सफलता प्रदान कर सम्पन्न कराया । इस निःशुल्क समर कैंप में लगभग 50 से ज्यादा बच्चों शामिल होकर कैंप को सफल बनाया। वही स्कूल प्रबंधन के प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि हमारे द्वारा और भी अनेकों कार्यक्रम बच्चों के लिए आयोजित किए जाएंगे जिसमें बच्चे पढ़ाई के साथ मनोरंजन का ख्याल भी रखा जाएगा  और खेल गतिविधियों में अग्रणी बनाए रखने का प्रयास सतत् जारी रहेगा।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button