






लोकेशन – जांजगीर-चाम्पा
EOW की चार्जशीट के बाद बवाल, 2174 करोड़ के घोटाले में बड़ा एक्शन
सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित,,, जांजगीर के अलेख सिदार भी शामिल,, नकली होलोग्राम, फर्जी बिल, भारी कमीशन से हजारों करोड़ का नुकसान
जांजगीर चांपा। “छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है। EOW की जांच रिपोर्ट और चार्जशीट के आधार पर जांजगीर जिले के आबकारी सहायक आयुक्त अलेख सिदार सहित 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह आदेश 7 जुलाई को जारी किया गया, जिस दिन आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने विशेष न्यायालय में 2300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। जांच में खुलासा हुआ है कि इन अधिकारियों ने मिलकर नकली होलोग्राम, फर्जी बिलिंग, और अवैध लेन-देन से हजारों करोड़ का नुकसान राज्य सरकार को पहुंचाया।
सरकार के इस फैसले से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। घोटाले में शामिल सभी पर अब कानूनी शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासों की संभावना है।




