राजधानी बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते बाइक से घर जा रहे सब्जी व्यवसाई को मारी टक्कर, हालत गंभीर

img 20250426 wa00021332954542389549519 Console Corptech
img 20250426 wa0003684049431239664558 Console Corptech

राजधानी बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते बाइक से घर जा रहे सब्जी व्यवसाई को मारी टक्कर, हालत गंभीर
चांपा। बाईपास रोड में मंडी प्रांगण में सब्जी बेचने वाले व्यवसायी को राजधानी बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। जिससे सब्जी व्यवसाई को गंभीर चोटें आई है। आसपास के लोगों की मदद से बीडीएम चिकित्सालय लाया गया। जहां से घायल व्यक्ति को पास के कृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति के चेहरे में काफी चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि पिपरदा का सब्जी बेचने वाला पुनाराम पटेल 57 रोज की तरह बाईपास रोड स्थित मंडी प्रांगण में सब्जी बेचने गया था। जहां सुबह 7 बजे करीब बाइक से वापस अपने घर पिपरदा लौटते समय सोंठी के पास कोरबा से सारंगढ़ जा रही राजधानी बस के चालक ने वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी। ठोकर इतनी गंभीर थी कि पुनीराम के चेहरे और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है। आसपास के लोगों ने घायल पुनीराम को बीडीएम चिकित्सालय लाया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को कृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया। बम्हनीडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button