बिलासपुर हादसे पर पूरा प्रदेश शोक में, पर आपदा मंत्री मंच पर गाते रहे गीत — लाशें उठ रहीं थीं, तब मंच से गूंज रहे थे सुर!

videoshot 20251105 1336261753877193841870251 Console Corptech
मंच पर गीत गाकर झूमते मंत्री जी
videoshot 20251105 1336111939053740737505660 Console Corptech

CG news: – बिलासपुर हादसे पर पूरा प्रदेश शोक में, पर आपदा मंत्री मंच पर गाते रहे गीत — लाशें उठ रहीं थीं, तब मंच से गूंज रहे थे सुर!

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech
img 20251104 wa05143988633446259303860 Console Corptech
बिलासपुर में हुआ भीषण ट्रेन हादसा

एक ओर बिलासपुर के लालखदान स्टेशन के पास मंगलवार शाम हुए भयावह रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया, वहीं दूसरी ओर जांजगीर में रजत जयंती राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के कारनामे ने लोगों को हैरान कर दिया। हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हैं, वहीं मंत्री मंच पर गीत-संगीत का आनंद लेते और खुद गाना गाते और थिरकते नजर आए मंत्री जी

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech
बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में शोक छोड़, मंच पर गीत गाकर थिरकते मंत्रीजी

जांजगीर-चांपा।जांजगीर में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव रजत जयंती महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जब प्रदेशभर में रेल दुर्घटना को लेकर अफरा-तफरी और चिंता का माहौल था, उसी समय मंत्री मंच से सुरों का आनंद लेते दिखाई दिए। उनके इस बर्ताव ने लोगों के बीच संवेदनहीनता की मिसाल के रूप में चर्चा छेड़ दी है।

समारोह में मंत्री ने न केवल गाना गाया बल्कि मंच से उत्सव का माहौल बनाए रखा, जबकि उसी समय बिलासपुर से लगातार रेस्क्यू और मौत की खबरें आ रही थीं। लोगों का कहना है कि आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री से उम्मीद थी कि वे हादसे पर दुख जताते या पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते, लेकिन इसके उलट वे कार्यक्रम में जश्न के मूड में नजर आए।

मंत्री के इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने इसे “संवेदनहीन उत्सव” करार देते हुए सवाल उठाया है कि जब रेल हादसे में लोगों की जानें गईं, तब राज्य का आपदा प्रबंधन मंत्री मंच पर गा रहा था।

इन सबके बीच, जांजगीर-चांपा में आयोजित रजत जयंती राज्योत्सव के समापन अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री, जो इस पूरे विभाग के प्रभारी हैं, मंच पर गाना गाते नजर आए। हादसे के दिन ही जब पूरा प्रदेश शोक में था, उस वक्त मंत्री का जी के गाने “संवेदनहीनता” का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री ने किसी प्रकार की संवेदना प्रकट नहीं की और उत्सव के माहौल में शामिल होकर गीत प्रस्तुत करते रहे।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.37 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button