











सूर्य षष्ठी छठ पूजा महाव्रत महोत्सव का आयोजन पर चाम्पा में छठ घाट केराझरिया पर आयोजित किया गया जिसमें ढलते सूरज को अर्घ देकर महिलाओं ने छठ मैया की पूजा की आपको बता दे की 27 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे से संध्याकालीन अर्घ्य एवं विशेष पूजा आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रही तो वही अध्यक्षता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने की तो वही बतौर विशिष्ट अतिथि कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, रवि पाण्डेय,संजय सिंह ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ,मंजूषा पाटले,बलौदा जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत,चांपा पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, विवेका गोपाल के साथ सरपंच गेंदराम कुर्रे मंच पर उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुवात छठ माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से की गई इसके बाद पंडित जी द्वारा मंत्रो चार कर कर पूजन कराया गया जिससे घाट पर उपस्थित व्रती महिलाओं ने पूजा अर्चना की।
आपको बता दे कि चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर दूसरे दिन खरना के बाद व्रती महिलाएं 36 घंटे से निर्जला व्रत कर रही है आज छठ पर्व के तीसरे दिन भोजपुरी समाज की व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा अर्चना की तो वही चौथे दिन यानी कल सुबह 5.30 बजे उगते सूर्य की अर्घ्य देकर व्रत तोड़ेंगी इसके बाद इस पर्व का समापन किया जाएगा। हसदेव नदी के छठ घाट में पहुँच व्रती महिलाओ ने छठ गीत गाया और छठ पर्व की मान्यता को बताया।






इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने अपनी शुभकामनाये दी और साथ समाज के मांग को ध्यान में रखते हुए छठ घाट पर पचरी निर्माण अन्य निर्माण कराने की बात कहते हुए भोजपुरी समाज को 10 लाख देने की घोषणा करी है । इस बातो से समाज के लोगो ने सांसद जी का धन्यवाद ज्ञापित कर हर्ष व्यक्त किया है । कार्यक्रम में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, नारायण चंदेल सपत्नीक , युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया,रवि पाण्डेय,चांपा पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,मंजूषा पाटले,शिशुपाल सिंह राजपूत,सरपंच गेंदराम कुर्रे,संजय सिंह ,समाज के अध्यक्ष सुशील सिंह एवं संस्थापक अध्य्क्ष सत्येन्द्र सिंह के साथ छठ पूजा आयोजन समिति के श्रदालुगण एवं जिला व नगर के नागरिक बंधु उपस्थित रहे ।

डोंगाघाट में भी दिखी छठ पर्व की धूम
चांपा नगर के हसदेव नदी के तट पर स्थित डोंगाघाट पर भी दिखी छठ पर्व की धूम। छठ घाट की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा नदी के इस पार डोंगाघाट में भी छठ पर्व मनाने की प्रथा चालू कर दी है इसी वजह से नगर एवं आस पास के स्थानीय लोग यह पहुंचकर दीपदान करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पर्व को मनाया तो वही कल सुबह उगते सूर्य की अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा।

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के बताया कि छठ पर्व नगर सहित पूरे देश में मनाए जाने वाला पर्व है बेहद खुशी की बात है कि इस आयोजन में मुझे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है वही समाज की मांग को देखते हुए सत्येंद्र सिंह जी के आग्रह पर भोजपुरी समाज को घाट पर पचरी निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रु देने की घोषणा की है। साथ ही सांसद श्रीमती जांगड़े ने सभी को छठ पर्व की बधाई दी है।

जांजगीर चांपा के जनसेवक रवि पाण्डेय ने बताया कि पहले तो इस आयोजन के लिए समिति का धन्यवाद करते हुए सभी को छठ पर्व की बधाई प्रेषित करी और इस पर्व को लेकर बताया कि छठ पूजा में सूर्य भगवान की पुत्री षष्ठी मैया की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की जाती है तो वही संतान प्राप्ति के लिए छठ माता की पूजा का महत्व होना बताया।

समिति के संस्थापक संरक्षक सत्येंद्र सिंह ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य षष्ठी छठ महामहोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । वैसे तो समाज द्वारा मेहनत करते हुए छठ घाट इस मुकाम तक पहुंच आहे वर्तमान में यह पर और भी विकास के कार्य कराए जाने बाकी है जिसे देखते हुए हमारे आग्रह पर सरल स्वभाव की धनी जांजगीर चांपा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा आज 10 लाख की राशि समाज को देने की घोषणा की है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हु।श्री सिंह ने आगे बताया कि सांसद द्वारा दिए गए राशि से घाट पर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे ।

तो वही कल 28 अक्टूबर की सुबह जांजगीर चाम्पा के लोकप्रिय विधायक व्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं मोतीलाल देवांगन की अध्यक्षता के साथ राजेश अग्रवाल की विशिष्ट अतिथिय में प्रातः कालीन अर्घ्य ,सूर्य पूजा एवं महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा छठ महोत्सव कार्यक्रम। समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा जिसकी व्यस्था कपालिक बाबा, अघोर आश्रम एवं विधायक व्यास कश्यप के द्वारा किया जाएगा ।




