





तेज़ रफ़्तार का कहर: यात्रियों से भरी बस पलटी, मचा हाहाकार
जांजगीर-चांपा । मुलमुला थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ब्यासनगर के पास यात्रियों से भरी बस और तेज रफ़्तार कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर घिसटती हुई पलट गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
—
बस पलटते ही मचा कोहराम
बस पलटते ही जोरदार चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के नीचे फंस गए, जबकि कुछ सड़क पर दूर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के अंदर से लगातार “बचाओ—बचाओ” की आवाजें सुनाई दे रही थीं, और दृश्य बेहद भयावह था।
स्थानीय ग्रामीणों ने बिना समय गँवाए राहत-बचाव में जुटकर बस के शीशे तोड़े और यात्रियों को बाहर निकाला।
—
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पामगढ़ SDM, तहसीलदार और मुलमुला पुलिस टीम मौके पर पहुँची।
108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल भेजा गया।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
SDM ने बताया कि बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे, इसलिए घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।
—
सड़क पर लंबा जाम
दुर्घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। ट्रक, बाइक और कारों की लंबी कतार कई किलोमीटर तक फैल गई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक नियंत्रित किया।
—
तेज़ रफ़्तार व लापरवाही बनी वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे का मुख्य कारण अत्यधिक गति और वाहन नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है।
बस चालक और कार चालक से पूछताछ जारी है। बस की हालत देखकर टक्कर की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
—
इलाके में दहशत, लोग सहमे
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर अपने परिजनों और परिचितों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ओवरस्पीड वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, क्योंकि यह इलाका दुर्घटना ज़ोन बनता जा रहा है।




