
नहीं रहे धर्मेंद्र पर फैंस दिलों में सदा रहेंगे जिंदा
आपको बता दे कि बॉलीवुड के स्टार के आज सुबह निधन हो गया है। जी ह देश के जानी मानी हस्ती बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र नहीं रहे । निधन की सूचना पाकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने फिल्मी दुनिया के कई बड़ी हस्तियों उनके यह शिरकत कर रही है । वही देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । अभिनेता धर्मेंद्र अपनी अदाकारी की वजह से लोगो के बीच लोकप्रिय है और उनके फैंस का कहना है कि भले ही आज उनका देहांत हो गया है परंतु अपने फैंस के दिल में सदा ही जिंदा रहेंगे।
आइए जानते है धर्मेंद्र जी के बारे में …..
धर्म सिंह देओल (जन्म 8 दिसम्बर 1935 मृत्यु 24 नवम्बर 2025), जिन्हें धर्मेंद्र के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ थे वो लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के सासंद रहे हैं।
[1] धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के “ही-मैन” के रूप में जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने पांच दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। 1997 में, उन्हें हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। वह भारत की 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राजस्थान में बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। 2012 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।[




