crimeचाम्पाछत्तीसगढ़जांजगीरदेशभक्तिपुलिसभक्तिशिक्षा

नियमावली देने वालों के सामने , नहीं हुआ नियमों का पालन, कार्यवाही  के नाम पर बना रहे बलि का बकरा

img 20241024 wa06696079558204846085278 Console Corptech

दशहरा महोत्सव में नियम-शर्तों का हुआ जमकर उल्लंघन,यही बना हादसे का कारण,अधिकारियों के सामने उड़ती रही कायदे कानून की धज्जियां …

हादसे के जिम्मेदार तत्वों पर कार्रवाई की बजाए पालिका कर्मी को बनाया जा रहा बलि का बकरा

चांपा। नगर की चांपा दशहरा उत्सव समिति द्वारा 12 अक्टूबर को शहर के भालेराय खेल मैदान में आयोजन दशहरा महोत्सव के दौरान स्काई लिफ्ट टूटकर गिरने के मामले में जहां ग्राम हरदी निवासी एक युवक दोनों पैर टूट गए वही 6 अन्य लोगों को आहत होना पड़ा।इस मामले की पड़ताल में नित नए खुलासे हो रहे है जिसके अनुसार आयोजकों द्वारा स्थानीय एसडीएम से कार्यक्रम आयोजन की अनुमति तो ली गई लेकिन अनुमति के तहत उल्लेखित नियम एवं शर्तों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया।यही नही स्थानीय प्रशासन के जिस अधिकारी द्वारा आयोजन की सशर्त अनुमति दी गयी थी उन्ही के सामने आयोजकों द्वारा नियम-शर्तों का उल्लंघन करते हुए बुरी तरह इनकी धज्जियां उड़ाई गयी।जब इस हादसे को लेकर मीडिया मुखर हुआ तो पुलिस द्वारा नगर पालिका के कर्मी तथा हादसें के दौरान स्काई लिफ्ट ऑपरेट कर रहे एक कर्मचारी को बलि  का बकरा बनाने की तैयारी कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय जनमानस में तीव्र आक्रोश देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विगत 12 अक्टूबर को चांपा दशहरा उत्सव समिति द्वारा नगर के भालेराय खेल मैदान में दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया था।इस आयोजन के कर्ताधर्ताओं द्वारा आयोजन को हाईटेक बनाने के चक्कर मे जमकर नियम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाई गयी।आयोजको में से एक कार्यकर्ता द्वारा आयोजन के लिए स्थानीय एसडीएम को आवेदन देकर अनुमति मांगी गई।दी गई अनुमति में एसडीएम द्वारा जो नियम एवं शर्तों के साथ आयोजन किए जाने की अनुमति प्रदान की गई उसका जमकर उल्लंघन उनके सामने ही खुलकर किया गया।यही नहीं जिले के मुखिया कलेक्टर तथा जिला पुलिस के मुखिया पुलिस अधीक्षक भी आयोजन का लुत्फ उठाने पूरे समय आयोजन स्थल पर मौजूद रहे लेकिन उनके सामने ही नियम शर्तों की जमकर अवहेलना होती रही और वे मूकदर्शक बने रहे।बताया जाता है कि नगर के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आयोजन के पूर्व ही उनके सहित पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम द्वारा आयोजन को हाईटेक बनाने के चक्कर मे राम-रावण संवाद के लिए स्काई लिफ्ट का प्रयोग किए जाने से मना किया था।बावजूद इसके अति उत्साह में ततिपय आयोजकों द्वारा अति उत्साह में राम-रावण संवाद का मंचन किसी मंच से कराए जाने के बजाए स्काई लिफ्ट द्वारा जमीन से 30 फीट ऊपर किया गया।हद तो यह हो गयी कि पूरे आयोजन के लिए एसडीएम द्वारा जारी की गई अनुमति में कही भी स्काई लिफ्ट का प्रयोग किए जाने की बात ही शामिल नही है।बावजूद इसके सम्बंधित नगर पालिका कर्मियों पर अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा जबरन विधि विरुद्ध दबाब बनाकर स्काई लिफ्ट का संचालन करने को कहा गया।बताया जाता है कि स्काई लिफ्ट को ऑपरेट कर रहे कर्मी ने इसमें क्षमता से अधिक व्यक्तियों को सवार करने तथा विपरीत दिशा से इसको ऑपरेट किए जाने से मना किया था लेकिन उनपर दबाब डालकर एक ओर जहां एक की बजाय स्काई लिफ्ट के बकेट में क्षमता से अधिक तीन व्यक्तियों को सवार किया गया तो वही दूसरी ओर विपरीत दिशा से इसको ऑपरेट कराया गया।इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि एक स्काई लिफ्ट जिसपर राम,लक्ष्मण एवं हनुमान का पात्र अदा कर रहे कलाकार सवार थे उसका बकेट टूटकर नीचे गिर गया।जिससे नीचे दर्शकों के बीच बैठे ग्राम हरदी निवासी 44 वर्षीय अवधेश सिंह के दोनों पैर बुरी तरह टूट गए वही उनकी पुत्री 5 वर्षीय दृष्टि सिंह को भी चोटें आई।इसके अलावा 6 अन्य व्यक्ति भी इस हादसे में आहत हो गए।


जिला व स्थानीय प्रशासन के रवैये से नाराजगी – दशहरा महोत्सव के दौरान स्काई लिफ्ट टूटकर गिरने से हुए हादसे में जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के लापरवाह रवैये से लोगों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है।नाम न छपने की शर्त पर नगर पालिका के एक पार्षद ने बताया कि पूरे आयोजन की अनुमति जिन शर्तों के साथ एसडीएम द्वारा प्रदान की गई थी उन सभी शर्तों का उनके सामने ही जमकर उल्लंघन किया गया।बावजूद इसके उनके द्वारा मामले में कोई संज्ञान नही लिया गया। यही नही जिस राम-रावण संवाद के लिए स्काई लिफ्ट का प्रयोग किया गया अनुमति में उसके संचालन के बारे में कोई उल्लेख ही नही है।फिर भी स्काई लिफ्ट का प्रयोग करना हादसे का कारण बना। अब इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर उसे दंडित करने की बजाए नगर पालिका के एक कर्मी को बलि का बकरा बनाए जाने की पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है।जबकि उक्त कर्मचारी द्वारा स्काई लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोगो को सवार करने और विपरीत दिशा इसको ऑपरेट करने से मना किया था।लेकिन इसकी अनदेखी कर उनसे दबाव पूर्वक स्काई लिफ्ट का संचालन कराया गया। जो हादसे का कारण बना।बावजूद इसके उनपर कार्रवाई करने की बजाए पालिका के छोटे से कर्मचारी को मामले में फांसने की तैयारी से लोगों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

वर्जन

प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर लिया गया है तो वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जानकारी मांगी गई है उसके बाद सभी बिंदुओं पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी – नीरनिधि नंदेहा,एसडीएम चांपा

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

वर्जन

अस्पताली मेमो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है अभी आहात व्यक्ति का इलाज बाहर के अस्पताल में जारी है उसके आने के बाद बयान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी– डॉ नरेश पटेल ,  थाना प्रभारी चांपा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button