
न्यूज़ — चांपा
चांपा नगर स्थित मुकुंद मल्टीप्लेक्स में देर शाम उस समय हंगामा मच गया जब दो युवतियों और दो युवती के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि विवाद किस तरह बढ़ता गया और देखते ही देखते लड़ाई मारपीट में बदल गई।
सूत्रों के अनुसार मामला अब थाना चांपा तक पहुंच चुका है, जहां पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।
प्रतिष्ठित मल्टीप्लेक्स में हुई इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का माहौल गरम है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
मौके पर उपस्थित लोगों ने मौके पर लड़ाई छुड़वाने की बजाय वीडियो बनाते नजर आए हालांकि इस मामले में कोई भी बात पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी




