एकादशी के पावन अवसर पर श्याम मंदिर  में विविध कार्यक्रम आयोजित

img 20251029 wa0502396273163906193863 Console Corptech

एकादशी के पावन अवसर पर नगर  में विविध कार्यक्रम आयोजित
चांपा।  कार्तिक माह के एकादशी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।

आपको बता दे कि आज 2025 की 1 नवंबर शनिवार को कार्तिक माह के एकादशी का पावन अवसर आया है जिसमें श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति चांपा द्वारा मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें  बाबा का अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग,प्रसाद ,भव्य दरबार,के साथ बाबा की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी वही शाम को सभी श्याम प्रेमी मिलकर बाबा श्याम का जन्मदिन केक काटकर मनाएंगे  मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष प्रसाद में पुड़ी सब्जी की व्यस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है तो वही शाम को मंदिर में आरती के पश्चात 8.45 से प्रभु इच्छा तक भव्य रस मय कीर्तन का आयोजन की जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़  की सुरमई भजन गायिका लाडली श्रद्धा दर्शन द्वारा बाबा श्याम का गुणगान भजनों के माध्यम से किया जाएगा।सभी श्याम प्रेमी मिलकर बाबा की भजनों से रिझाएंगे और बाबा श्याम का जन्मदिन मनाएंगे।

WhatsApp Image 2025 10 20 at 15.00.10 Console Corptech

श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी सुनील अग्रवाल एवं सचिव अंकित मोदी ने उक्त सभी जानकारी देते हुए सभी श्याम प्रेमी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने और बाबा का आशीष प्राप्त करे।

WhatsApp Image 2025 09 22 at 11.59.38 1 Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button