

एकादशी के पावन अवसर पर नगर में विविध कार्यक्रम आयोजित
चांपा। कार्तिक माह के एकादशी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है ।
आपको बता दे कि आज 2025 की 1 नवंबर शनिवार को कार्तिक माह के एकादशी का पावन अवसर आया है जिसमें श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति चांपा द्वारा मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बाबा का अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग,प्रसाद ,भव्य दरबार,के साथ बाबा की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी वही शाम को सभी श्याम प्रेमी मिलकर बाबा श्याम का जन्मदिन केक काटकर मनाएंगे मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष प्रसाद में पुड़ी सब्जी की व्यस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है तो वही शाम को मंदिर में आरती के पश्चात 8.45 से प्रभु इच्छा तक भव्य रस मय कीर्तन का आयोजन की जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की सुरमई भजन गायिका लाडली श्रद्धा दर्शन द्वारा बाबा श्याम का गुणगान भजनों के माध्यम से किया जाएगा।सभी श्याम प्रेमी मिलकर बाबा की भजनों से रिझाएंगे और बाबा श्याम का जन्मदिन मनाएंगे।
श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी सुनील अग्रवाल एवं सचिव अंकित मोदी ने उक्त सभी जानकारी देते हुए सभी श्याम प्रेमी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने और बाबा का आशीष प्राप्त करे।



