





केरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने खेतों में पानी नहीं मिलने पर कलेक्टर ऑफिस में जताया आक्रोश, दो बसों में भरकर पहुंचे किसान
जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के केरा ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण आज दो बसों में भरकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों का आरोप है कि उनके खेतों को सिंचाई के लिए अब तक नहर का पानी नहीं मिल पाया है, जिससे खेतों में गहरी दरारें पड़ गई हैं और फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों ने बताया कि हर साल समय पर नहर का पानी छोड़ने का वादा किया जाता है, लेकिन इस बार अगस्त माह में भी पानी नहीं मिला है। लगातार बढ़ती गर्मी और सूखे की स्थिति के कारण मक्का, धान समेत अन्य फसलें सूख रही हैं।ग्रामीणों ने जन दर्शन में कलेक्टर से मांग की कि नहर में तुरंत पानी छोड़ा जाए ताकि फसलें बच सकें। उनका कहना था कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।



