लोगों के जन सहयोग से करंज पेड़ में बनवाया चबूतरा, पर्यावरण संरक्षण को लेकर सेवा संस्थान सिवनी की पहल,
चांपा। वृछ हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा है, जीवन जीने के लिऐ हर एक इंसान इसकी जरूरत पड़ती है, कहते है ना एक वृछ सौ पुत्र के समान होता है मानव के जीवन में वायु एक मुख्य अंग है। इसके बिना हम एक पल भी नही जी सकते है आज के समय मे आय दिन पेड़ की कटाई हो रहा है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हों रही है। आने वाले समय मे और होगी, इसी कड़ी में इनदिनों पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के चांपा के समीप बसे सिवनी गांव के सेवा संस्थान सिवनी के श्रमवीरों ने गांव में करीबन 1000 से ज्यादा पौधारोपण 3 महीनों में किया, और सभी पौधे जीवित भी है, क्योंकि संरक्षण के लिए उसमें ट्री गार्ड भी लगाई गई है, जिससे वह लंबे समय तक जीवित रहेंगे। श्रमवीरों ने सिवनी गांव को स्वच्छ सुंदर माहौल बनाने का बीड़ा इन्होंने ले रखा है, इसी तरह आज गुरुवार तड़के सुबह से गांव के गांधी चौक के समीप स्थित छायादार करंज के पेड़ में जन सहयोग से चबूतरे का निर्माण किया गया, चबूतरे को बनाने वाले मिस्त्री शिव सारथी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से इसमें अपना श्रमदान किया, यह जो पेड़ है वह शिव मंदिर के समीप स्थित है आए दिन मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए स्थानीय रहवासी आते जाते है, इसी को लेकर यहां चबूतरे का निर्माण करवाया गया है, जो मंदिर परिसर की सुंदरता को बढ़ा रहा है। इस मौके पर सेवा संस्थान सिवनी के चंद्रकुमार राठौर, मनमोहन देवांगन, धनराज देवांगन, रामाधीन राठौर, रामकृष्ण बरेठ, खिलावन देवांगन,रामचरण साहू, बैसाखू प्रजापति(मंत्री), संतराम, सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया।